Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, तेज़ हवाओं के साथ बर्फबारी का येलो अलर्ट
Uttarakhand Weather Update : आज देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और अल्मोड़ा जिले मे तेज हवा का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून। उत्तराखंड के कुछ मैदानी इलाकों के साथ पर्वतीय जिलों में आज 30 से 40 किलोमीटर की तेज रफ्तार से हवा चलेंगी। चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और अल्मोड़ा जिले में झोंकेदार हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 से 15 अप्रैल तक मौसम बदला रहेगा। केंद्र ने 14 अप्रैल के लिए प्रदेश भर में मौसम का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन बिजली चमकने के साथ हवाएं चलने के आसार हैं।