वेब मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाये गए त्रिलोक चन्द्र

देहरादून। वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों के हितों के लिए के पत्रकारों द्वारा बनाये गए “वेब मीडिया एसोसिएशन” नामक राष्ट्रीय संगठन ने उत्तराखंड में एक महत्वपूर्ण बैठक कर अपनी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया।
इस कार्यकारिणी विस्तार के दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवँ ‘विनर टाइम्स’ के संपादक त्रिलोक चन्द्र को “वेब मीडिया एसोसिएशन” की उत्तराखंड इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया।
एसोसिएशन के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार यादव की अध्यक्षता में रविवार को सुभाष नगर स्थित एक सभागार में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
इस अवसर पर वेब मीडिया एसोसिएशन के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक चन्द्र को ये अहम जिम्मेदारी प्रदान करते हुए उम्मीद जताई कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा एवँ ईमानदारी से करेंगे।
वहीँ नवमनोनित वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र ने अहम जिम्मेदारी प्रदान करने के लिये संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार यादव का हार्दिक आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी प्रदान की गई है वे उस पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे। एवं उत्तराखंड में संगठन की मजबूती के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।