वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन आयोजित करेगा ‘होली मिलन कार्यक्रम’

देहरादून। वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को न्यूज़ एक्सप्रेस 100 के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास गर्ग के द्वारा की गई, जबकि बैठक का संचालन महासचिव त्रिलोक चंद्र द्वारा किया गया।
उक्त बैठक में एसोसिएशन एवं पत्रकार हितों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने विचार प्रकट कर संगठन को मजबूती देने एवं पत्रकार हितों के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
बैठक में ‘होली मिलन’ कार्यक्रम के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। इस अवसर पर बोलते हुए वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास गर्ग ने कहा कि ‘होली मिलन’ कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड से संचालित किए जाने वाले सभी न्यूज़ पोर्टल्स के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि होली मिलन के दौरान फूलों की होली खेली जाएगी। साथ ही इस दौरान एक सम्मान समारोह का भी आयोजन वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन के द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास गर्ग, महासचिव त्रिलोक चंद्र के अलावा सुमित धीमान, अनुराग गुप्ता, अभिनव कपूर, पीसी वर्मा, नरेश गुप्ता, विवेक वर्मा, अमर सिंह कश्यप, अनिल मिनोचा एवं अर्जुन रोहिला आदि दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।