Breaking NewsUttarakhand

वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन की बैठक में पत्रकारों के हितों से जुड़े मुद्दों पर की गई चर्चा

देहरादून। वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन की अहम बैठक देहरादून स्थित एक सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान मौजूद एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवँ सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये।

बैठक की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक नरेश मनोच एवं संचालन उपाध्यक्ष घनश्याम जोशी ने किया। नरेश मनोच ने कहा सभी पत्रकार हितों का रखते हुए वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि ये एसोसिएशन सिर्फ वेब न्यूज़ पोर्टल के पत्रकारों के ही नहीं बल्कि सभी प्लेटफॉर्म से जुटे पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने का कार्य करेगा।

वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास गर्ग ने कहा कि ये संगठन पिछले काफी दिनों से सक्रिय रहकर कार्य कर रहा है, जबकि एसोसिएशन की पिछली बैठक के दौरान ही संगठन के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया था। उन्होंने आशा जताई कि संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य एकजुट होकर एसोसिएशन की मजबूती के लिये कार्य करेंगे।

20191224_133601

बैठक के दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष घनश्याम जोशी ने कहा कि एसोसिएशन के मजबूती एवँ इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग के साथ ही कोष की आवश्यकता भी होगी जिसके लिए सभी के योगदान की जरूरत है।

वहीं संगठन के महासचिव त्रिलोक चन्द्र ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी पत्रकारों को साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। हमारे आपसी वैचारिक मतभेद के कारण ही हम कमजोर पड़ जाते हैं, जिसका फायदा विभागीय अधिकारी उठाते हैं। जिस वजह से एक पत्रकार खुद को ठगा सा महसूस करता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा के लिये हम सभी को संगठित होकर वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी लड़ाई लड़नी होगी।

संगठन के कोषाध्यक्ष सुमित धीमान ने बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि न्यूज़ पोर्टल्स की सूचीबद्धता की प्रक्रिया में सूचना विभाग की ओर से बहुत धीमी चाल से कार्य किया जा रहा है, जिसको गति प्रदान किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों संग बैठक कर पत्रकारों की मांग रखने की बात कही।

एसोसिएशन के संगठन मंत्री अनुराग गुप्ता ने कहा कि वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन सभी साथियों को एकजुट होकर मजबूती से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संगठन के भीतर सभी को अपनी आवाज़ उठाने की आज़ादी है और यहाँ सभी की बात को गहनता से सुनकर उसपर विचार किया जाएगा। उन्होंने आशा जताई कि हम सभी मिलकर पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ेंगे।

वहीं बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार दीपक धीमान ने कहा कि ‘वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन’ के अलावा भी कई अन्य संगठन उत्तराखंड में कार्य कर रहे हैं जो अपने सक्रिय होने का दावा करते हैं किंतु पत्रकारों की लड़ाई में कहीं न कहीं सभी पीछे हैं। इसी वजह से आज विभागों के अधिकारी पत्रकारों पर हावी है। उन्होंने आशा जताई कि ‘वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन’ पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करेगा। उन्होंने अपना पूर्ण सहयोग संगठन को प्रदान करने की बात कही।

वहीं वरिष्ठ पत्रकार अमर सिंह कश्यप ने कहा कि वे पूर्ण रूप से समर्पित रहकर वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन की मजबूती एवँ पत्रकार हितों के कार्य करते रहेंगे।

बैठक में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार अमित सिंह नेगी ने कहा कि वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन के साथ जुड़कर वे अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे एवँ पत्रकार हितों की लड़ाई को लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

बैठक के दौरान पोर्टल्स की सूचीबद्धता, वेब पोर्टल्स के पत्रकारों की मान्यता, वेब पोर्टल्स के संपादकों को विधानसभा/सचिवालय के पास दिए जाने, पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा योजना एवं आवास योजना आदि अहम मुद्दों को उठाया गया।

बैठक के दौरान मीडिया प्रभारी अभिनव कपूर, अनिल मिनोचा, एनके गुप्ता, त्रिलोकी नाथ त्रिवेदी एवँ वेबपोर्टल एसोसिएशन से जुड़े दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button