व्हाट्सएप के को-फाउंडर ने कहा- फेसबुक डिलिट करने का समय आ गया है

नई दिल्ली। फेसबुक को लेकर इन दिनों भारत की सियासत में कोहराम मचा हुआ है। फेसबुक से डेटा चोरी किये जाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप मंढ़ रहे हैं। वहीं इस मुद्दे पर व्हट्सएप की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है। फेसबुक के यूजर्स के डेटा लीक की खबरों के बीच व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने यूजर से फेसबुक डिलीट करने की बात कही है। ब्रायन ने एक ट्वीट कर कहा कि यह फेसबुक को हटाने का समय आ गया है। बता दें कि साल 2014 में फेसबुक ने व्हाट्सएप का अधिग्रहण कर लिया था। डेटा लीक की बात सामने आने के बाद फेसबुक को कड़ी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ रही है।
गौरतलब है कि कैंब्रिज एनालिटिका ने मंगलवार को अपने चीफ एक्जीक्यूटिव अलेक्जेंडर निक्स को सस्पेंड कर दिया है। कैंब्रिज एनालिटिका वहीं कंपनी है जो अमेरिकी राष्ट्रपति पद के 2016 चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की कैंपेनिंग कर रही थी। कंपनी पर फेसबुक के पांच करोड़ सदस्यों से जुड़ी जानकारियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है।
कंपनी ने ये फैसला ब्रिटिश चैनल 4 न्यूज की एक रिपोर्ट के बाद लिया है। अपने चीफ एक्जीक्यूटिव को संस्पेड करते हुए कंपनी ने जारी बयान में कहा कि बोर्ड की नजर में निक्स का बयान चैनल 4 द्वारा चोरी से रिकॉर्ड किया गया है और अन्य आरोप फर्म के ऑपरेशन और वैल्यू को प्रदर्शित नहीं करते हैं। निक्स को सस्पेंड करने के पीछे इस घटना को लेकर हमारी गंभीरता है।
फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप का साल 2014 में 19 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया था। व्हाट्सएप के को फाउंडर ब्रायन साल 2018 तक कंपनी के साथ बने रहे और इस साल सिंगल फाउंडेशन शुरू करने के साथ ही उन्होंने कंपनी छोड़ दी।