Ajab-GajabBreaking News

पब्लिक टॉयलेट के बाहर क्यों लिखा होता है WC? क्या आप जानते हैं इसका मतलब?

टॉयलेट को हम आम बोलचाल की भाषा में अलग-अलन नामों से जानते हैं. आमतौर पर इसके वॉशरूम, बाथरूम, टॉयलेट या रेस्ट रूम शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. बावजूद इसके कई जगहों पर टॉयलेट के बाहर WC क्यों लिखा होता है?

शॉपिंग मॉल, थियेटर और कई बार बाहर जाते समय हर कोई सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करता ही है। पुरुषों और महिलाओं के शौचालयों के लिए साइनबोर्ड लगे होते हैं और इन पर कुछ न कुछ लिखा होता है।

अगर आप टॉयलेट के बाहर लिखे संकेतों को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि कुछ शौचालयों के बाहर WC भी लिखा हुआ है। क्या आपने कभी सोचा है कि भला इस शब्द का क्या मतलब होता है?

आमतौर पर वॉशरूम के लिए बाथरूम, टॉयलेट या रेस्ट रूम शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें से किसी भी शब्द में WC अक्षर नहीं देखे जा सकते। ऐसे में ये WC आया कहां से और इसका मतलब क्या होता है?

बाथरूम को हम कई नामों से जानते हैं और WC भी बाथरूम का दूसरा नाम ही है। यह संक्षिप्त रूप यानि शॉर्ट फॉर्म में कहा जाता है। अगर इसके फुल फॉर्म की बात करें, तो इसे विस्तार से वॉटर क्लोसेट कहा जाता है। वॉटर क्लोसेट का मतलब है पानी वाला शौचालय या स्नानघर।

दरअसल 1900 के दशक में, बाथरूम को अक्सर वॉटर क्लोसेट कहा जाता था। बाद में इसे कई नामों से जाना जाने लगा हालाँकि, बाथरूम साइनेज के लिए केवल WC, जिसका मतलब वॉटर क्लोसेट है, का उपयोग किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button