पत्नी ने ही की थी पति का गला दबाकर हत्या, जानिए पूरा मामला
देहरादून। दिनांक 28/08/20 को कोतवाली कैंट पर 112 के माध्यम से समय लगभग 09.50 रात्रि पर सूचना मिली की प्रकाश नगर बिंदाल कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा ली है। उक्त सूचना पर थाना कैन्ट से पुलिस बल द्वारा मौके पर जाकर घटना के सम्बन्ध में जानकारी की तो मौके पर मोजूद व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति राम पुकार झा पुत्र लालबाबू निवासी मोतिहारी बिहार हाल प्रकाश नगर बिंदाल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
जिसे उसकी पत्नी काजल व स्थानीय लोगों द्वारा 108 के माध्यम से कोरोनेशन चिकित्सालय भेज दिया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस द्वारा पंचायतनामा की जांच में मृतक के मृत्यु का कारणो का स्पष्ट पता नही चल पा रहा था क्योंकि मृतक की पत्नी द्वारा मौके पर पंचायतनामा के दौरान पुलिस को बयान दिया कि मृतक ने रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या की किन्तु पंचायतनामा के दौरान फाँसी से सम्बन्धित लक्षण प्रथम दृष्टया दिखायी नही दे रहे थे।
मृतक के मकान मालिक पप्पू दिवाकर द्वारा उक्त संबंध में दिनांक 30/08 /20 को चौकी बिंदाल पर तहरीर दी गई कि घटना के दिन पप्पू व काजल का झगड़ा हुआ था, जिस पर वादी द्वारा बीच बचाव किया गया, जिस पर मृतक पप्पू व काजल दोनों घर के अंदर चले गए। कुछ समय बाद काजल द्वारा जोर जोर से चिल्लाकर आवाज दी गयी कि मेरे पति ने आत्महत्या कर ली है जबकि मौके पर आत्मह्त्या जैसे कोई चिन्ह नही थे, मुझे पूर्ण विश्वास है की काजल ने अपने पति की हत्या की है।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना कैंट पर मृतक की पत्नी काजल के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 145 /20 धारा 302 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया एंवम विवेचना प्रारम्भ की गयी। दौराने विवेचना मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें मृतक की मृत्यु गला दबाकर दम घुटने से अंकित होना पाया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्यो के आधार पर अभियुक्ता काजल को आज दिनांक 31/8 /20 को समय 11:05 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्ता काजल से की गयी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि वे लोग मूल रुप से बिहार के रहने वाले है। काजल घरों में साफ सफाई का कार्य करती है तथा उसका पति सैटरिंग मजदूरी का काम करता था। हमारे दो बच्चे है, एक 07 वर्ष की बेटी व एक डेढ वर्ष का बेटा है। मेरा पति आए दिन शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करता था, दिनांक 28/08/20 को भी मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट की, रात में मारपीट के दौरान जब मेरा पति नशे में धुत था तो मैंने गुस्से में आकर उसका गला दबा दिया।
जिससे उसकी मृत्यु हो गई और फिर इसे आत्महत्या दिखाने के लिए मेरे द्वारा एक साड़ी को छत से लगे पाइप से लटका दी और बाजार चले गयी। बाजार जाते वक्त मेरे द्वारा अपने पड़ोसियों को बताया कि मैँ बाजार जा रही हूं, फिर आधे घंटे बाद वापस आई और कुंडा खोल कर चिल्लाने लगी, जैसे ही सारे लोग आए तो मैंने सभी को बताया की मेरे पति ने आत्महत्या कर ली है।