पत्नी के क्रेडिट कार्ड ने खोली पति की पोल, जानिए पूरा मामला
दुबई। पति पत्नी का रिश्ता विश्वास की डोर से बंधा होता है। ऐसे कई रिश्ते देखे होंगे जहां लोग अपने पार्टनर को सालों तक धोखा देते रहते हैं और एक दिन पोल खुलती है। ऐसा आपने कई हिंदी अंग्रेजी फिल्मों में भी देखा होगा कि कई बार नाटकीय ढंग से पति की पोल खुल जाती है। ऐसा ही एक असल मामला दुबई में हो गया जहां धोखेबाज पति का राज इतने अजीबोगरीब ढंग से खुल गया कि पुलिस के साथ साथ आपकी भी हंसी छूट जाएगी। ये जबरदस्त खबर धीरे धीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दुबई में एक शख्स शादीशुदा शख्स पत्नी और गर्लफ्रेंड दोनों को धोखा दे रहा था। शख्स की पत्नी को पता नहीं था कि वो एक्स्ट्रा मेरिटर अफेयर में है और गर्लफ्रेंड को भी उसकी पत्नी और शादी के बारे में पता नहीं था। शायद किसी को भी शख्स के इस दोहरे रूप का पता नहीं चल पाता अगर उसकी पत्नी अपना क्रेडिट कार्ड चोरी होने की शिकायत पुलिस में नहीं करती। इस महिला ने पुलिस में शिकायत की कि उसका क्रेडिट कार्ड चोरी हो गया है।
गल्फ न्यूज के मुताबिक इस महिला को बैंक की तरफ से नोटिफिकेशन मिला कि उसके कार्ड से लेनदेन किया गया है। उसे लगा कि उसका कार्ड चोरी हो गया है, उसने सबसे पहले बैंक को फोन करके अपना कार्ड ब्लॉक करवाया औऱ फिर पुलिस के पास पहुंच गई। उसने कहा कि उसका कार्ड चोरी हो गया है और चोर ने उसके कार्ड से ट्रांसजेक्शन भी किया है।
दुबई पुलिस के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के केप्टन अब्दुल्लाह अल शेही ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने बैंक से इन लेन देन की जानकारी निकलवाई और चोर का नाम पता पड़ते ही पुलिस के साथ साथ महिला भी हैरान रह गई। दरअसल चोर और कोई नहीं उसका अपना पति था जिसने अपनी पत्नी के कार्ड से अपनी गर्लफ्रेंड का ट्रेफिक चालान भरा था।