Breaking NewsUttarakhand

बाबा साहेब के सिद्धान्तों ने राजनीति में आने को प्रेरित कियाः सत्यपाल

देहरादून। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के सिद्धान्तों ने राजनीति के क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित किया। ये कहना है बहुजन समाज पार्टी देहरादून के जिला अध्यक्ष सत्यपाल का। उन्होंने ‘विनर टाइम्स’ से वार्ता करते हुए अपने विचार साझा किये।
उन्होंने कहा कि दलितों के मसीहा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के अथक प्रयासों के बलबूते हमारे देश को संविधान प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों और अति पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किये। उन्हीं के सिद्धान्तों पर चलकर काशीराम जी ने समाज में पिछड़े हुए लोगों को उनका हक दिलवाने के लिए आन्दोलन कर पार्टी का गठन बहुजन समाज पार्टी का गठन किया।

उन्होंने कहा कि काशीराम जी ने बसपा के द्वारा देश को शोषित और अति पिछड़े तबके के लोगोे को एकजुट कर उन्हें जागृत करने का कार्य किया। इस कार्य में उनका पूरा साथ दिया पार्टी की मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती ने। वे हर मोर्चें पर काशीराम जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलीं। दलितों को उनके अधिकार दिलवाने में बहन मायावती और काशीराम जी ने बहुत संघर्ष किया और देशभर में घूम-घूमकर लोगों को एकजुट किया व दलितों एवं पिछड़ों के हितों के लिए कार्य करने को प्रेरित किया।

सत्यपाल ने कहा कि आजतक भी गरीबों और अति पिछडे तबके के लोगों को इंसाफ नहीं मिला है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी सही ढंग से संविधान को देश में लागू करती तो हमें बहुजन समाज पार्टी का गठन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अभी तक किसी गीब का भला नहीं किया और वैसा ही भारतीय जनता पार्टी भी कर रही है। भाजपा गरीबों और दलितों के विरूद्ध कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के राज में देश से गरीबी दूर होने की बजाय और बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने देश में नोटबंदी करके देश के गरीबों की कमर तोड़ दी है। नोटबंदी के कारण गरीबों की जमापूंजी भी भाजपा द्वारा जब्त कर ली गई।

Advertisements
Ad 13

सत्यपाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक सिक्के के दो पहलु है जो गरीबों के विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में गरीबों के हितों की बात करने वाली एक मात्र पार्टी है बसपा, जो अपने तन-मन व धन से गरीबों के लिए संघर्ष करती आ रही है और गरीबों हितों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी का ये संर्घष आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा। बहुजन समाज पार्टी के गठन के समय से राजनीति में सक्रिय सत्यपाल ने कहा कि वे पिछले काफी समय से समाज के दबे, कुचले और अति पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए व उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी और गरीबों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वे पूरे देहरादून जनपद का भ्रमण कर रहे हैं व लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और उनके निवारण के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे गरीब तबके के लोगों के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और रोजगार मुहैया कराने की दिशा में बढ़-चढ़कर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने आगामी निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बार निश्चित तौर पर ‘हाथी पहाड़ पर चढ़ेगा’ और बसपा की हर मोर्चे पर जीत होगी।

रिपोर्ट:-शीतल/ आकाश कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button