Breaking NewsUttarakhand

विनर टाइम्स के संपादक त्रिलोक चन्द्र ने लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी में आयोजित ‘ग्रेजुएशन डे’ समारोह में किया प्रतिभाग

इस अवसर पर विनर ग्रुप के संपादक त्रिलोक चन्द्र ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में आकर बेहद प्रसन्नता हो रही है, विशेषतौर पर नन्हें बच्चों के बीच स्वयं को पाकर काफी खुशी महसूस हो रही है।

देहरादून। जनपद देहरादून के टीएचडीसी कॉलोनी, परवल स्थित लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी के प्रांगण में ‘ग्रेजुएशन डे’ समारोह बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं ‘विनर ग्रुप’ के संपादक त्रिलोक चंद्र ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर एलकेजी एवं यूकेजी के छात्रों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये गए। इस समारोह में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चो को उत्साहित करना था। उन सभी विद्यार्थियों को डिग्री दी गयी जिन विद्यार्थियों ने कक्षा यूकेजी से प्रथम कक्षा की ओर कदम बढ़ाया है, इन प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।

 

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक चन्द्र ने नन्हें प्रतिभावान विद्यार्थियों को ब्रॉच लगाकर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किये। वहीं कार्यक्रम के आयोजक एवं लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी के निदेशक आशुतोष गुप्ता, रंजना गुप्ता एवं प्रधानाचार्य जॉन डेविड नंदा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक चन्द्र को एक पौधा भेंट स्वरूप देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विनर ग्रुप के संपादक त्रिलोक चन्द्र ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में आकर बेहद प्रसन्नता हो रही है, विशेषतौर पर नन्हें बच्चों के बीच स्वयं को पाकर काफी खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी हमेशा से ही इस प्रकार के शानदार कार्यक्रम आयोजित करता रहा है, ये ‘ग्रेजुएशन डे’ समारोह भी इसी का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी ने बीते कुछ वर्षों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, ऐसा आप सभी सम्मानित शिक्षकों एवं स्कूल प्रबंधन की मेहनत व अथक प्रयासों की वजह से संभव हो पाया है।

उन्होंने कहा कि निदेशक महोदय के निर्देशन एवं प्रधानाचार्य महोदय के नेतृत्व में आप सभी शिक्षकगण बेहतरीन कार्य कर रहे है, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी नित नई ऊंचाइयों को छुएगा और यहां से पास होकर निकलने वाले विद्यार्थी ना सिर्फ अपना बल्कि अपने माता-पिता, गुरूजनों, विद्यालय एवं पूरे प्रदेश का नाम दुनियाभर में रोशन करेंगे यही कामना है। उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए आयोजकों का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button