“विनर टाइम्स” की खबर का असर, सीएम ने किया दून अस्पताल का निरीक्षण

देहरादून। “विनर टाइम्स” की खबर का तेज असर हुआ है। खबर का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दून अस्पलात पर छापा मारकर वहाँ का औचक निरिक्षण किया।
गौरतलब है कि ‘विनर टाइम्स’ ने बीती 30 मई को ” फिर विवादों में दून अस्पताल…” नामक शीर्षक सेे एक खबर का प्रकाशन किया था जिसमे दून अस्पताल में मौजूद अनियमितताओं के बारे में प्रमुखता से एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी।
इसी खबर का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने किया दून हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंनेे एक मरीज को देखा उसकी ड्रिप समाप्त हो गई थी वहां ड्यूटी पर नर्स भी मौजूद नही थी। जिस पर सीएम ने नर्स को फटकार लगाते हुए कहा मरीज के डिपर रुके हुए थे अगर इसे कुछ हो जाता तो कौन जिम्मेवार होता।
बताते चलें कि ये निरीक्षण सीएम ने पूर्ण रूप से गोपनीय रखा था। सीएम रावत ने सभी वार्डों में घूमकर सफाई व्यवस्था देखी वही हॉस्पिटल में भर्ती चार मरीजों के उपचार का खर्च उठाने का आश्वासन भी दिया।
दून हॉस्पिटल में भर्ती मरिजों ने सीएम से मिलकर काफी खुशी जताई। सीएम ने अस्पताल के चिकित्सकों को मरीजों के इलाज़ में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी भी दी।
ज्ञात हो कि “विनर टाइम्स” हमेशा ही जन सरोकारों से जुड़े हुए मुद्दों को उठाकर प्रमुखता से प्रकाशित करता रहता है। इस खबर के असर के द्वारा “विनर टाइम्स” एक बार फिर सच्ची पत्रकारिता कर सफलता पाने में विजयी हुआ है।