बिहारी महासभा ने किया एसएसपी को सम्मानित

देहरादून। राजधानी के खुडबुडा मोहल्ले से अगवा हुए 4 वर्षीय बालक अंकित की दून पुलिस द्वारा सकुशल बरामदगी पर बिहारी महासभा के पदाधिकारियों ने पुलिस का आभार प्रकट करते हुए देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती को सम्मानित किया।
गौरतलब है कि हाल ही में राजधानी देहरादून के खुडबुडा मोहल्ले से 4 वर्षीय बालक अंकित को अगवा कर लिया गया था, जिसे कुछ दिनों के भीतर ही दून पुलिस ने सकुशल बरामद कर बालक के परिजनों को सौप दिया था। बताते
चलें कि अगवा हुआ युवक बिहारी समाज से ताल्लुक रखता था। जिस पर पुलिस की कार्य प्रणाली से प्रसन्न होकर मंगलवार को बिहारी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून निवेदिता कुकरेती कुमार तथा पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप राय को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बिहारी महासभा के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि देहरादून पुलिस का यह प्रयास सराहनीय है, आम जनता पुलिस से इसी प्रकार के व्यवहार की अपेक्षा रखती है। इस मौके पर उनके द्वारा अंकित को बरामद करने वाली पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस अधीक्षक नगर तथा बिहारी महासभा के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।