Breaking NewsNational

महिलाओं एवं प्रशिक्षिका को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

आदर्श गाँव बसई का मंझरा मैं सूर्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षित माताओं बहनों एवं प्रशिक्षिका को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विकास विश्वकर्मा (आइडियल विलेज इंचार्ज), नीतीश कुमार (क्षेत्र प्रमुख), छत्रपाल सैनी जी (सेवाभावी), हरीश कुमार (क्षेत्र पंचायत सदस्य), मोनिका सैनी (शिक्षिका सूर्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र), अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के शुभारंभ में मां भारती के चरणों में पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। और इस दौरान प्रशिक्षित माताओं बहनों के अनुभव भी सुने गए। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त की माताओं बहनों ने अभी तक विभिन्न प्रकार की सिलाई सीखने के बाद अपनी और अपने परिवार की कपड़ों को सीने में समर्थ होने के बारे में बताया।

IMG-20210122-WA0016

वही इस दौरान मुख्य अतिथि विकास विश्वकर्मा नीतीश कुमार ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन पूरे भारत भर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सारा सूर्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चला रहा है जिसमें से एक आदर्श गांव बसई का मजरा में भी है। जिस प्रकार आप सभी माताओं बहनों को एक महिला ने प्रशिक्षित किया है इसी प्रकार आप भी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अनेकों अनेक परिवार की माताओं बहनों को प्रशिक्षित करें ऐसा सूर्या फाउंडेशन का सपना है और परिवार में माताओं बहनों को किसी के ऊपर निर्भर न रहना पड़े अपना स्वयं अपने ही कार्य से आत्मनिर्भर माताएं बहने रहे ऐसे उद्देश के साथ सूर्या फाउंडेशन पूरे देश भर में सूर्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चला रहा है।

वही राजेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र को सन 2019 से चलाया जा रहा है जिसमें अभी तक 24 माताएं बहने विभिन्न प्रकार की सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है जिनमें से कई प्रशिक्षित माताएं बहने अब अपने परिवार के साथ साथ आस-पड़ोस और मोहल्ले की भी सिलाई कर पा रही है जिससे कि वह अपने स्वयं के खर्चे को अपने ही कार्य से पूरा कर पा रही है। यही नहीं इनमें से अधिक से अधिक बहने ऐसी है जो कि अपने परिवार से अब दूसरे परिवार में प्रवेश करने वाली हैं और उस परिवार को अपने हुनर के साथ आत्म बल दे रही है। कार्यक्रम के दौरान सभी 24 प्रशिक्षित माताओं बहनों एवं प्रेस प्रशिक्षिका को सूर्या फाउंडेशन की ओर से प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र हिंदुस्तानी सूर्या फाउंडेशन, पुष्पा देवी, राजबाला, उमा रानी, ज्योति, ललिता, आंचल, ज्योति कुमारी, बबीता, कमला, रामवती, भारती, मंजू, रामवती, दीपा, ललिता, निशा, काजल, यशोदा, रेनू, आशा, शीतल, सुनीता, आरती, आशा, महक, मोहनी, शिवानी, प्राची और माताएँ बहने उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button