यदि आप भी हैं वॉट्सऐप यूज़र तो सावधान! इस मैसेज को मत खोलना
नई दिल्ली। क्या आपको याद है कि जब आपको लंबे और स्पैमी मेसेज मिलते थे और इस वजह से इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप्स फ्रीज़ हो जाते थे या काम करना बंद कर देते थे? लेकिन, आपने शायद ही सोचा हो कि अभी भी कोई मेसेज ऐप को फ्रीज कर सकता है। जी हां, वट्सऐप यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप पर एक मेसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है जिस पर क्लिक करने से ऐप फ्रीज़ होने के अलावा काम करना बंद कर देता है।
वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड किए जा रहे मेसेज में लिखा है, ‘मैं आपके वॉट्सऐप को थोड़ी देर के लिए हैंग कर सकता हूं, बस मेसेज के नीचे टच करें।’ और मेसेज के नीचे लिखा हुआ है, ‘डोंट टच हीयर’। करीब से देखने पर, आपको एक ‘छिपा हुआ’ अक्षर दिखेगा जो एक ब्लैंक स्पेस की तरह लगता है लेकिन असल में यही वो कारण है जिसके चलते वॉट्सऐप रिस्पॉन्स करना बंद कर दे रहा है।
फॉरवर्ड किए जा रहे मेसेज से कोई खतरा तो नहीं लगता और ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने मज़ाकिया तौर पर इस तरह का काम किया है। लेकिन निश्चित तौर पर वॉट्सऐप यूजर्स के लिए यह असुविधाजनक है। हमने ऐंड्रॉयड और आईओएस पर इस बग को दोहराने की कोशिश की लेकिन ऐसा लगता है कि यह ऐंड्रॉयड-स्पेसिफिक ही है। आईओएस वॉट्सऐप मेसेंजर पर फॉरवर्ड किए जा रहे इस मेसेज का कोई असर नहीं पड़ा।
इसी तरह, वॉट्सऐप वेब भी इस बग से प्रभावित नहीं हुआ है। हाल ही में, ऐपल आईओएस में एक बग आया था जिसके चलते मेसेज में एक खास तेलगू अक्षर टाइप करने पर वॉट्सऐप, फेसबुक मेसेंजर समेत दूसरे मेसेजिंग ऐप फ्रीज़ हो जा रहे थे। इस बग ने आईफोन्स, आईपैड और मैक डिवाइसेज़ को प्रभावित किया था।
हाल ही में एफ8 डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में फेसबुक के मालिकाना हक वाले वॉट्सैप ने ऐलान किया था कि ऐप में स्टेटस फीचर के करीब 450 मिलियन डेली एक्टिव यूज़र हैं। मार्क ज़करबर्ग ने जल्द ही इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप में ग्रुप विडियो और वॉइस कॉलिंग सुविधा के अलावा स्टिकर्स के लिए सपॉर्ट आने का भी ऐलान किया था।