Ajab-GajabBreaking News

यदि आप भी टॉयलेट सीट पर टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करते हैं, तो हो जाएं सावधान!

नयी दिल्ली। अगर आप भी टॉयलेट सीट पर टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करते हैं, तो हो सावधान हो जाइये। ऐसा करना आपकी सेहत के लिए सही नहीं होगा। कई लोग ऐसे होते हैं, जो टॉयलेट यूज़ करते समय कुछ ज़्यादा ही अलर्ट रहते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो पब्लिक टॉयलेट यूज़ करने से बचते भी रहते हैं। टॉयलेट सीट पर बैठने के लिए लोग सफाई के चक्कर में टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करते हैं, आप भी कई बार ऐसा किए होंगे, लेकिन आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि ऐसा नहीं करना चाहिए।

लोगों को हमेशा ये लगता है कि टॉयलेट सीट्स गन्दी होती हैं, तो उस पर बैठने से हमारी त्वचा बैक्टीरिया के प्रभाव में आ सकती है। कई बार कुछ लोग टॉयलेट पेपर को ही सीट पर लगाकर टॉयलेट यूज़ करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो हमारी सलाह है कि अब मत करिएगा।

दरअसल, ये सीट्स इस तरह से डिज़ाइन ही की जाती हैं कि इन पर बैक्टीरिया नहीं होते। सीट के कर्व और चिकनी सतह, इस पर बैक्टीरिया को चिपकने नहीं देती। इसलिए ये बैठने के लिए काफी सेफ होता है, खासकर उन टॉयलेट पेपर की तुलना में, जिन पर बैक्टीरिया चिपके होने की सम्भावना ज़्यादा होती है। लेकिन हम इन्हें बड़ी तसल्ली के साथ सीट पर यूज़ करते हैं।

बात इतनी सी है कि बाथरूम का कोई भी हिस्सा उस तरह से डिज़ाइन नहीं किया जाता, जैसा टॉयलेट सीट को किया जाता है। इसलिए बाथरूम के हर हिस्से में आपको बैक्टीरिया मिलने की सम्भावना ज़्यादा होती है। दीवार, दरवाजे का हैंडल, टॉयलट पेपर डिस्पेंसर और ज़ाहिर है टॉयलट पेपर भी बैक्टीरिया की पहुंच में होता है। टॉयलेट पेपर की सरफेस भी बैक्टीरिया के पनपने के लिए एकदम परफेक्ट होती है। इस पर कीटाणु एकत्र हो जाते हैं और इसे सीधे हम अपने शरीर पर यूज़ कर लेते हैं। कई बार लोग नाक और चेहरे को भी इससे पोंछते हैं। ऐसा करके बड़ी आसानी से हम कीटाणुओं को अपने शरीर में आने का मौका देते हैं।

वैसे तो पब्लिक बाथरूम का ज़्यादातर हिस्सा कीटाणुओं से भरा होता है, जिसमें सिंक और हैण्ड ड्रायर भी शामिल हैं।
एक अध्ययन के मुताबिक, फ्लशिंग टॉयलेट के साथ ही इलेक्ट्रिक हैण्ड ड्रायर्स पूरे रेस्टरूम में बैक्टीरिया फ़ैलाने के लिए ज़िम्मेदार होते हैं। इसकी हवा के साथ ही संक्रमण पूरे रेस्टरूम में फैलता है। कुछ लोग जल्दबाजी में हाथ को पूरी तरह से नहीं सुखाते, तो उनके हाथों से टपकने वाला पानी भी संक्रमण फैलाता है।

रेस्टरूम में हैण्ड ड्रायर से ज़्यादा सुरक्षित पेपर टॉवेल्स होते हैं। तो अब तक आप समझ चुके होंगे कि हम आपसे क्या कहना कहते हैं? टॉयलेट पेपर को कभी सीट पर यूज़ न करिए, टॉयलेट लिड को फ्लश करने से पहले बंद करिए और हैण्ड सैनिटाइजर या वाइप्स पर कुछ पैसे खर्च करिए और रेस्टरूम में इसका इस्तेमाल करिए। स्वस्थ रहना है तो ये करना ही होगा, साथ ही ये जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button