यदि आपका फोन भी होता है गर्म, तो आजमायें ये उपाय

नई दिल्ली। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए फोन का गर्म होना एक बड़ी समस्या है। कभी चार्जिंग के दौरान तो कभी गेम खेलने के दौरान स्मार्टफोन गर्म हो जाता है। कई बार ऐसा भी होता है कि यूजर्स एक साथ कई काम कर रहे होते हैं और फोन इतना अधिक गर्म हो जाता है कि उन्हें अपने सारे काम बंद करने पड़ जाते हैं। कभी-कभी मौसम में बदलाव की वजह से ऐसा होता है, जो साधारण बात है। ऐसे में थोड़े समय बाद फोन नार्मल हो जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपको स्मार्टफोन के गर्म होने से राहत मिल सकती है।
हाई ब्राइटनेस:- यदि आप हमेशा अपने फोन को हाई ब्राइटनेस पर रखते हैं तो फोन कुछ देर के लिए गर्म हो सकता है। यह फोन के गर्म होने की एक वजह है। ऐसे में यूजर्स को अपने फोन की ब्राइटनेस लेवल को नार्मल लेवल पर रखना चाहिए।
कैमरे का ज्यादा प्रयोग:- यदि आप लंबे समय तक कैमरे को खोले रखते हैं तो यह फोन गर्म होने की वजह बनती है। जैसे ही आप कैमरा खोलते हैं, एक अच्छी तस्वीर के लिए कई सारे ऑप्शन दिखने लगते हैं। यदि ऐसी स्थिति में कैमरा काफी देर तक खुला रहता है तो अन्य दूसरे ऑप्शन भी खुले रहते हैं, जो फोन को गर्म करते हैं। इसलिए कैमरे को यूं ही ज्यादा देर तक खोले नहीं रखना चाहिए।
मोबाइल केस:- आपको शायद यह जानकार हैरानी होगी कि कुछ मोबाइल केस ऐसे होते हैं जो फोन को वातावरण के साथ संपर्क बाधित कर देते हैं। इससे वहां का तापमान बढ़ता है। मोबाइल फोन से गर्मी पैदा नहीं होती, बल्कि फोन का रेडियेशन रूक जाने की वजह से गर्मी पैदा होती है। इसका नतीजा यह होता है कि फोन ओवरहीट होने लगता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि ऐसे मोबाइल केस का उपयोग करना चाहिए जिससे फोन पूरी तरह बंद न हो जाए। वह वातावरण के संपर्क में बना रहे।
फोन में वायरस:- फोन को प्रभावित करने वाले मैलवेयर, स्पाइवेयर और रैनसमवेयर फोन के लिए हानिकारक होते हैं। इनकी वजह से भी फोन ओवरहीट होता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि अज्ञात स्त्रोत से कभी भी कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहिए। साथ ही फोन में एंटीवायरस भी रखना चाहिए।
पुरानी बैटरी और दूसरे फोन का चार्जर:- स्मार्टफोन यूजर्स को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने फोन को हमेशा ऑरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें। किसी अन्य चार्जर से चार्ज करने पर फोन की बैटरी लाइफ तो कम होती ही है, ओवरहीट की समस्या भी पैदा होती है। बैटरी ज्यादा पुरानी होने पर भी फोन गर्म होने की समस्या पैदा होती है।