यदि इस वीकेंड मूवी देखने का मूड बना रहे हैं, तो जरूर देखने जाएं ये फिल्म
मुम्बई। बाॅलीवुड हमेशा ही पूरी दुनिया में अपनी विविधता और बेहतरीन फिल्में देने के लिए जाना जाता है। यहां हर शुक्रवार को स्टार बनते और उजड़ते हैं। कहने का मतलब है कि प्रत्येक शुक्रवार को वीकेंड के अवसर पर फिल्म जगत में एक नयी फिल्म रिलीज होती है। कुछ बहुत बड़ी हिट हो जाती हैं तो कुछ फिल्में दर्शकों की राह तकते हुए महज एक हफ्ते में ही दम तोड़ देती हैं। मगर इस हफ्ते जो फिल्म बड़े परदे पर उतरी है उसे देखकर वाकई आपको मजा आने वाला है। इस लिए यदि इस वीकेंड आप मूवी देखने का मूड बना रहे हैं तो ये फिल्म देखने जरूर जाएं।
जी हां हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की नई फिल्म ‘रेड’ की। गौरतलब है कि अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला स्टारर फिल्म ‘रेड’ देशभर में रिलीज हो चुकी है। लेकिन भारत में रिलीज होने से एक दिन पहले ही फिल्म यूएई में रिलीज कर दी गई थी, जहां फिल्म की जमकर तारीफ की गई। यूएई के दर्शक और समीक्षकों ने फिल्म को काफी पसंद किया है। खासकर अजय देवगन और सौरभ शुक्ला के अभिनय को काफी सराहा गया। फिल्म के विषय को फिल्म की यूएसपी बताई गई है। साथ ही इसे सच्ची घटनाओं पर आधारित कुछ बेस्ट फिल्मों में शामिल किया है। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1980 में उत्तर प्रदेश में हुए एक हाई-प्रोफाइल इनकम टैक्स केस पर आधारित है। फिल्म की स्क्रीनप्ले कसी हुई है, जो लगातार दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखती है। लोगों ने लिखा है कि फिल्म का संस्पेंस जबरदस्त है, जो अंतिम सीन तक आपको बांधे रखेगा।
इसमें कोई दोराय नहीं कि रेड एक बेहतरीन फिल्म है, इंटरटेनिंग और सामाजिक मुद्दे के साथ सौरभ शुक्ला अपने अभिनय से आपका दिल जीत लेंगे। इलियाना फिल्म में बेहद खूबसूरत दिखी हैं। फिल्म के स्क्रीनप्ले की काफी तारीफ की जा रही है। साथ ही राजकुमार गुप्ता का निर्देशन भी काबिलेतारीफ है। फिल्म में सर्पोटिंग कास्ट भी काफी दमदार लिये गए हैं, जो फिल्म को कहीं भी कमजोर नहीं लगने देते। वहीं, फिल्म के म्यूजिक ने कुछ खास छाप नहीं छोड़ी है। कुछ दर्शकों का कहना है कि फिल्म में गाने जबरदस्ती डाले गए लग रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस ने इस फिल्म को अजय देवगन की बेस्ट फिल्मों में भी शामिल किया है। बता दें, अजय देवगन को इस तरह के गंभीर किरदारों में काफी पसंद किया जाता है।
बहरहाल अजय देवगन की यह फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो जरूर देंखे। यूं भी मार्च का महीना फिल्मों के मामले में काफी ठंडा ही रहा है। हो सकता है कि अजय देवगन की रेड देखकर आपका मूड भी फ्रेश हो जाये और आपके साथ आपके परिवार का भी जमकर इंटरटेनमेंट हो जाये। तो किसी ओर व्यक्ति के स्टोरी सुनाने से पहले आप खुद ही जाकर देख आएं ये फिल्म।