Breaking NewsEntertainmentUttarakhand
यहाँ फिल्माई जाएगी मोदी पर बनने वाली फिल्म, डायरेक्टर ने लिया लोकेशन का जायजा
फिल्म के नाम का खुलासा किए बगैर उन्होंने बताया कि यह फिल्म देश के प्रसिद्ध व्यक्ति की जीवनी पर आधारित होगी जिसमें विवेक ओबेरॉय बतौर एक्टर काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए गुजरात व दिल्ली के अलावा हिमालयी क्षेत्र के कुछ स्थानों को देखा गया है।
इसमें निर्देशक हीरो को पारंपरिक लकड़ी के घरों में रहते, गुफाओं व गंगा तट पर साधना करते तथा हिमालय की बर्फीली चोटियों पर विचरण करते दिखाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि काफी अध्ययन के बाद उन्हें हर्षिल व टिहरी क्षेत्र में फिल्म की जरूरत के अनुसार की कुछ लोकेशन की जानकारी मिली है।
इसी का जायजा लेने कुमार उत्तरकाशी पहुंचे हैं। बताया कि इस संबंध में उन्होंने बीते मंगलवार को देहरादून में सीएम त्रिवेंद्र रावत से भी मुलाकात की थी। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन के कुछ साल हिमालय में साधु की तरह साधना करते हुए गुजारे थे।
जबकि कुछ माह पूर्व अपने हर्षिल दौरे के वक्त भी पीएम ने गंगा तट में कुछ पल बिताए थे। वहीं ओमंग कुमार भी विवेक ओबरॉय को लेकर प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी शीर्षक फिल्म बनाने जा रहे हैं। ऐसे में स्पष्ट है कि इस बहुचर्चित फिल्म के लिए ही टीम उत्तरकाशी पहुंची है।
प्राकृतिक व पारंपरिक सौंदर्य से परिपूर्ण हर्षिल घाटी में कई टीवी सीरियलों व फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। सन् 1985 में बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर ने अपनी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की शूटिंग हर्षिल क्षेत्र में की थी। इसके बाद आशुतोष गोवारीकर के टीवी सीरियल एवरेस्ट सहित बाबा रामदेव के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री तथा दिया मिर्जा द्वारा संचालित डॉक्यूमेंट्री ‘गंगा’ की शूटिंग भी यहां हो चुकी है।