ये हैं दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र, डालें एक नज़र
शिमला। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में दुनिया का सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में मतदाता पारंपरिक परिधान में मतदान के लिए पहुंचे। लाहौल स्पीति के ताशिगांग गांव में सिर्फ 49 मतदाता हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा। इस मतदान केंद्र की ऊंचाई समुद्र तल से 15,256 फीट है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि 2 घंटे में ही 53% मतदान हुआ है।
मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस बार इतनी ऊंचाई पर भी मतदान केंद्र बनाया गया। चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर यह व्यवस्था की।मतदान के लिए पहुंचे मतदाताओं का उत्साह भी देखने लायक रहा। पारंपरिक हिमाचली परिधान में पहुंचे मतदाताओं ने ढोल-नगाड़े के साथ मतदान के लिए पहुंचे।
राज्य के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरबंस लाल धीमान ने कहा कि इससे पहले पड़ोस में स्थित हिक्किम मतदान केन्द्र दुनिया में सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ हुआ करता था लेकिन 2017 विधानसभा चुनावों के दौरान कुछ तकनीकी कारणों से उसकी स्थिति बदल गई है।