युवा प्रत्याशी वंशिका सोनकर को मिल रहा क्षेत्र की जनता का अपार स्नेह व समर्थन
बीजेपी प्रत्याशी वंशिका सोनकर का कहना है कि वे अपने पिता पूर्व पार्षद अजय सोनकर से प्रेरित होकर ही चुनावी दंगल में उतरी हैं।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने नगर निकाय चुनाव में इंदिरा कॉलोनी वार्ड से अपनी पुत्री वंशिका सोनकर को पार्षद प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा है। वे भाजपा के टिकट पर यहाँ से चुनाव लड़ रही हैं।
वंशिका सोनकर बीजेपी की सबसे युवा उम्मीदवार हैं जो पार्षद पद के लिए निकाय चुनाव में खड़ी हैं। सबसे कम उम्र की पार्षद प्रत्याशी होने की वजह से वंशिका सोनकर को क्षेत्र की जनता का अपार स्नेह एवं भरपूर समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है।
यूं तो वार्ड संख्या 18 की पार्षद सीट के लिए कांग्रेस समेत कईं दलों के नेता व निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में अपना भाग्य आज़माने उतरे हैं किंतु युवा उम्मीदवार वंशिका सोनकर ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। उन्हें सभी का आशीर्वाद एवं प्यार मिल रहा है।
बीजेपी प्रत्याशी वंशिका सोनकर का कहना है कि वे अपने पिता पूर्व पार्षद अजय सोनकर से प्रेरित होकर ही चुनावी दंगल में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि वे किसी लालच में नहीं, बल्कि सच्चे मन से जनता की सेवा करने के उद्देश्य से पार्षद बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वे भी अपने पिता की तरह क्षेत्र का विकास करवाना चाहती हैं। जो कार्य उनके पिता के द्वारा अधूरे रह गए थे, पार्षद बनने पर वे उन सभी रुके हुए कार्यों को पूर्ण करवाएंगी।