Breaking NewsUttarakhand

भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन हुए घायल

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में देर रात सेलाकुई क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 12/13-12-21 की रात्रि समय लगभग 00:30 बजे थाना सेलाकुई पर सूचना प्राप्त हुई की थाना सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत हिमगिरि यूनिवर्सिटी के सामने ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास दो मोटरसाइकिल संख्या- UK07BR- 7264 सुपर स्प्लेंडर एवँ मोटरसाइकिल संख्या UK16C- 1510 आपस मे टकराने की वजह से सड़क किराने नाले में पड़ी है।

उक्त सूचना पर तत्काल चीता पुलिस कर्मी को मौके पर पहुंचे, जहां दो व्यक्ति रोहित पुत्र भगवान सिंह उम्र 20 वर्ष एवं वीर सिंह पुत्र रामकिशन उम्र 18 वर्ष घायल पड़े थे। उनको तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल देहरादून भिजवाया गया।

घटना में दो अन्य व्यक्ति जो दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार थे आकाश पुत्र चंडी प्रसाद एवं अरुण पुत्र गजेंद्र स्थानीय पुलिस के पहुंचने से पहले ही अस्पताल पहुंच गए थे। उपरोक्त घटना में घायल हुए चारों व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है सभी के परिजन दून अस्पताल देहरादून में घायलों के साथ मौजूद हैं।

घायल व्यक्तियों में से रोहित पुत्र भगवान सिंह उम्र 20 वर्ष की उपचार के दौरान दून अस्पताल में मृत्यु हो गई है। जिसके पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल से दोनों मोटरसाइकिलों को कब्जे पुलिस में लेकर सुरक्षा की दृष्टि से थाना सेलाकुई पर दाखिल किया गया हैं।

घटना कैसे और किस प्रकार घटित हुई है इस संबंध में जांच की जा रही है। उपरोक्त संबंध में किसी भी पक्ष द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। घटना मे वीर सिंह पुत्र रामकिशन की हालत ज्यादा गंभीर है व अन्य दो आकाश एवं अरुण सामान्य रूप से घायल हैं।

मृतक-
1-रोहित पुत्र भगवान सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम शेरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून।

घायल-
1- वीर सिंह पुत्र रामकिशन उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम शेरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून।
2- आकाश पुत्र चंडी प्रसाद निवासी भूडपुर नयागांव थाना पटेल नगर जनपद देहरादून।
3- अरुण पुत्र गजेंद्र निवासी सिहानीवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button