युवक को बाइक धीरे चलाने की सलाह देना पड़ा भारी, हुआ ये अंजाम
रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में सड़क पर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा रहे युवक को धीरे चलाने की नसीहत देना एक युवक के परिवार को भारी पड़ गया। लाठी-डंडे लेकर पहुंचे महिला समेत चार-पांच दबंगों ने घर में घुसकर गर्भवती महिला और उसकी सास की दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पिटाई कर दी।
गर्भवती को बाल पकड़कर कुछ दूरी तक घसीटा भी गया। इतना ही नहीं हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ कर सामान को तहस-नहस कर दिया। पीड़ित पक्ष ने एसएसपी बरिंदरजीत सिंह को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने मामले में पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को शिवनगर वार्ड नंबर आठ ट्रांजिट कैंप निवासी सन्नी सागर ने एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के कार्यालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अनुसूचित जाति/उप जनजाति का है। मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे उसका भाई सरकारी हैंड पंप से बाल्टी में पानी भरकर घर आ रहा था।
सड़क पर एक युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। इस दौरान उसका भाई बाइक की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। आरोप है कि उसने युवक से बाइक धीरे चलाने की बात कही और घर आ गया।
कुछ देर बाद महिला समेत चार-पांच लोग उसके घर में घुस आए। महिला समेत इन युवकों ने आते ही हॉकी और लात-घूसों से परिवार पर हमला कर दिया। सभी अपनी जान बचाने के लिए भागे तो हमलावरों ने मां प्रेमवती, गर्भवती भाभी प्रीति सागर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
भाभी के बाल पकड़कर उन्हें घसीटा भी गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। आरोप है कि मारपीट के बाद भी जब हमलावरों का मन नहीं भरा तो घर में तोड़फोड़ भी की। आरोप है कि जब पीड़ित पक्ष शिकायत करने ट्रांजिट कैंप पुलिस थाने पहुंचा तो पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। युवक ने आरोपियों पर जान का खतरा बताकर कार्रवाई की मांग की है।