युवक ने लगाया मौत को गले
देहरादून। अपने जीवन से तंग आकर एक युवक ने शुक्रवार को मौत को गले लगा लिया। युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना बसंत बिहार को सूचना मिली की इंद्रा नगर क्षेत्र में एक युवक द्वारा आत्महत्या कर ली गई है। सूचना पर चौकी इंचार्ज इंदिरा नगर मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंचे। पूछताछ में मृतक की पहचान रोहित सिंह पुत्र स्व0 भगवान सिंह निवासी सिकंदराबाद, जनपद बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल निवासी 78 इंजीनियर इंक्लेव, इंदिरा नगर ज्ञात हुआ।
मृतक एसजीआरआर में 12वीं कक्षा का छात्र था तथा इंदिरा नगर में अपने चाचा चाची के पास रहता था। मृतक के शव के पास एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।