राहुल तेवतिया के 5 छक्कों को लेकर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में 5 छक्के जड़कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। तेवतिया ने जब 4 गेंदों पर लगातार चार छक्के लगाए तो हर किसी के जहन में युवराज सिंह के 6 छक्कों का रिकॉर्ड आ गया था, लेकिन तेवतिया ने 5वीं गेंद खाली की और युवराज का यह रिकॉर्ड टूटने से बच गया।
अब युवराज सिंह ने तेवतिया की इस पारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया ‘एक गेंद खाली करने के लिए शुक्रिया।’ युवराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा “मिस्टर राहुल तेवतिया ना भाई ना, एक गेंद खाली करने के लिए शुक्रिया। क्या मैच था, राजस्थान को शानदार जीत की बधाई। मयंक अग्रवाल तुमने अच्छी पारी खेली, संजू सैमसन तुम शानदरा थे।”
बता दें, युवराज सिंह दुनिया के पहले बल्लेबाज है जिन्होंने टी20 क्रिकेट के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। युवराज सिंह ने यह कारनामा टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में किया था।
बात तेवतिया के 5 छक्कों की करें तो, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़कर राजस्थान को मैच में वापस ला खड़ा कर दिया ता। 18वें ओवर की पहली दो गेंदों पर तेवतिया ने दो छक्के बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में लगाए।
तीसरी गेंद पर वेस्टइंडीज के गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने लेंथ में बदलाव किया और फुल लेथ डिलिवरी डाली, लेकिन उसे भी तेवतिया ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में छक्का लगाया। दबाव में कॉट्रेल ने चौथी गेंद फुलटॉस डाली और तेवतिया ने उसे मिड विकेट में छक्का मारा। पांचवी गेंद कॉट्रेल ने धीमी गति से डाली और वह छक्का खाने से बच गए, लेकिन आखिरी गेंद पर तेवतिया ने उन्हें एक और छक्का लगाया।