युवती का आरोप, नागाबाबा ने किया रेप का प्रयास

देहरादून। राजधानी दून निवासी एक युवती ने नागाबाबा पर जबरन घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने आरोपी बाबा को हिरासत में लिया और थाने ले आयी। उक्त मामले में पीड़िता के परिजनों ने थाने में लिखित तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेल नगर थाना क्षेत्र के टर्नर रोड निवासी एक युवती ने आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की कि शुक्रवार दोपहर वह अपने घर में लेटी हुई थी। इसी दौरान 2 बजकर 10 मिनट के करीब अचानक एक नागासाधु उनके गेट को खोलकर सीधा कमरे में आ धमका। इस दौरान आरोपी बाबा ने युवती से अन्दर बैठाने की बात कही, किन्तु युवती ने साधु का सम्मान करते हुए उसे बाहर न निकालते हुए चौखट के पास ही बैठने को कहा। इस पर आरोपी बाबा जबरन कमरे के भीतर आ घुसा।
युवती के अनुसार आरोपी उससे छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करने लगा और युवती से कपड़े उतारने की बात कहने लगा। इस पर युवती ने शोर मचाया तो अरोपी युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। शोर सुनकर पास के कमरे में लेटा युवती का भाई भी मौके पर आ गया। जिसके बाद दोनों ने आरोपी को पकड़कर घर से बाहर खदेड़ा। शोर सुनकर इकट्ठा हुए लोगों ने घटना की सूचना पटेल नगर थाना पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने आरोपी बाबा को हिरासत में लिया और उसे पकड़कर थाने ले आयी। लेकिन लोगों का गुस्सा शांत न हुआ भीड़ ने थाने के भीतर पुलिस की मौजूदगी में ही आरोपी बाबा की जमकर पिटायी कर दी। बाबा की पिटायी का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बहरहाल पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी बाबा के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।




