जमीन से निकला अजीबोगरीब पदार्थ, लोगों में दहशत
अगरतला। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। जानकारी के मुताबिक अगरतला के कठहलतली गांव में जमीन से लावा जैसा तरल पदार्थ देखने को मिला है। इस मामले का पता चलने पर तुरंत घटना स्थल पर वैज्ञानिकों की जांच दल की टीम को बुलाया गया। इस घटना से लोगों के बीच दशहत का माहौल है। बता दें लोगों ने बिजली के खंभे के पास लावा निकलते देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी त्रिपुरा स्पेस एप्लिकेशन सेंटर (टीएसी) को दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने बताया कि इस तरह की घटनाओं का सामने आना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जब जमीन से लावा निकलता है तो भूकंप आने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे जान-माल का खतरा बढ़ जाता है। बता दें कि त्रिपुरा में पिछले साल से अब तक इस तरह की चार घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
टीएसएसी के प्रमुख भू-वैज्ञानिक अभिषेक चौधरी ने बताया कि इस तरह जमीन से लावा निकलने का मामला बांग्लादेश में चटगांव के सबरूम के पास देखने को मिला था। टीएसससी प्रमुख ने बताया कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह तरल पदार्थ लावा है या नहीं। उन्होंने कहा कि लावा जैसे दिखने वाले तरल पदार्थ के सैंपल ले लिए गए हैं। जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि यह तरल पदार्थ आखिर क्या है?
टीएससी प्रमुख ने बताया कि टेक्नोटोनिक प्लेट के मूवमेंट की वजह से ही जमीन से लावा का निकास होता है। बता दें पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों- असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर को भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले इलाके माने जाते हैं।