ज़हरीली शराब प्रकरण में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
देहरादून। शुक्रवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जहरीली शराब पीने से छह लोग काल के गाल में समा गए। इस मामले में एसएसपी अरूण मोहन जोशी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाल और धारा चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर दबिश दी और कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
जहरीली शराब के सेवन से हुई छह लोगों की मौत के मामले में आरोपी गौरव को आज पुलिस ने खुड़बुड़ा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गौरव ने पूछताछ में बताया कि वह ठेके के अलावा एक भाजपा नेेता और राजा नेगी से शराब खरीदकर होम डिलीवरी करता था। वह 85 रुपए में शराब खरीदकर 100 रुपए में बेचता है। राजा नेगी शराब तस्करी के आरोप में जेल भी जा चुका है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
वहीं जहरीली शराब पीने से एक और युवक की तबियत बिगड़ गई है।अंशु नाम का युवक पथरिया पीर का ही रहने वाला है। उसे कल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद वह आज सुबह घर आ गया था। लेकिन दोपहर बाद उसकी तबियत फिर खराब हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। वहीं आज सुबह मृतकों के परिजनों के शव रखकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। इसके बाद ही अंतिम संस्कार करेंगे। इस मामले में आज एनएसयूआई के कार्यकर्तों ने देहरादून डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। उधर पुलिस ने रात भर शराब पीकर बीमार हुए कई अस्पतालों में भर्ती करीब सात लोगों को एम्स ऋषिकेश और मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया।
पथरिया पीर के आकाश, सुरेन्द्र और इंदर ने शराब तो पी थी, लेकिन पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। विसरा रिपोर्ट से ही इसका राज खुल पाएगा। उधर पुलिस हर व्यक्ति की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच सीओ से कराई जाएगी। मसलन मरने वाला क्या किसी तरह की दवा इस्तेमाल करते थे या फिर उन्हें वायरल था। शराब के साथ उन्होंने किस तरह का खाद्य पदार्थ लिया था।
जिलाधिकारी के आदेशों के बाद एसडीएम सदर कमलेश मेहता ने मजिस्ट्रीयल जांच शुरू कर दी है। एसडीएम के मुताबिक इस घटना के बारे में यदि किसी के पास भी कोई जानकारी हो तो वह उनके दफ्तर में संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में विभागों के अधिकारियों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
जहरीली शराब के सेवन से हुई छह लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मरने वाले तीनों शवों को कब्जे में ले लिया। आज मेडिकल बोर्ड से शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, तब जाकर मौत की वजह सामने आ पाएगी। पुलिस ने देर रात शराब पीकर मरने वाले इंदर, सुरेन्द्र और आकाश के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी। दरअसल, बृहस्पतिवार को तीनों लोगों की मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था।
एसएसपी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक शराब पीकर मरने वालों का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा, ताकि शक की कोई गुजाइंश ना रहे। अब तक की जांच में गौरव आदि के कनाट पैलेस के देसी ठेके से शराब खरीदकर बेचने की बात सामने हो रही है। यह कहना अभी मुश्किल है कि गौरव ठेेके से ली गई शराब में किसी तरह की मिलावट करता था या नहीं। यह सब जांच में ही सामने हो पाएगा।