‘ज़ीरों’ की हांफती हुई चाल पर ‘सिंबा’ ने लगाई लगाम, 100 करोड़ तक पहुंचने को भी तरस रही 200 करोड़ में बनी फिल्म
मुम्बई। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस (Zero Box Office) पर हांफती हुई नजर आ रही है और बॉलीवुड के बादशाह की ‘जीरो’ पहले हफ्ते में 100 करोड़ रु. की कमाई भी नहीं कर सकी है। शाहरुख खान की ‘जीरो (Zero)’ को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने के लिए शुक्रवार को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की ‘सिम्बा (Simmba)’ आ गई है। शाहरुख खान की ‘जीरो’ के लिए बॉक्स ऑफिस का आगे का सफर और भी मुश्किल रहने वाला है क्योंकि ‘सिम्बा’ एक्शन फिल्म है और खास यह कि इसके डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं और फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘टेम्पर’ का रीमेक है। वैसे भी शाहरुख खान की आखिरी सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ भी रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी थी। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जीरो’ ने बॉक्स ऑफिस पर 7 दिन में 89 करोड़ रु. की कमाई की है।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘Zero’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Zero Box Office Collection Day 7) को लेकर फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया है। रमेश बाला ने लिखा हैः ‘जीरो’ पहले हफ्ते का कलेक्शन- शुक्रवार 20.14 करोड़ रु., शनिवार 18.22 करोड़ रु., रविवार 20.71 करोड़ रु., सोमवार 9.50 करोड़ रु., मंगलवार 12.75 करोड़ रु., बुधवार 4.50 करोड़ रु. और गुरुवार 3.18 करोड़ रु. कुलः 89 करोड़ रु. इस तरह शाहरुख खान की फिल्म 100 करोड़ रु. के लिए भी तरह रही है।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘Zero’ 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी, और फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन कमजोर कहानी की वजह से ‘Zero’ बॉक्स ऑफिस पर पस्त रही और शाहरुख खान को बड़ा झटका लगा। शाहरुख खान की ‘जीरो’ का बजट लगभग 200 करोड़ रु. बताया जाता है। इस तरह आनंद एल. राय डायेक्ट फिल्म अभी तक अपनी लागत भी नहीं निकाल सकती है। जीरो’ में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आई थीं। लेकिन ‘जीरो’ को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने के लिए ‘सिम्बा’ आ गई है।
फिल्म अपनी रिलीज के पहले वीक में 100 करोड़ का आकड़ा भी नहीं पार कर पाई है। 7 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 91.32 करोड़ (Approx) का हो चुका है। फिल्म के बजट के मुताबिक इस कलेक्शन को संतोषजनक नहीं माना जा रहा है। साथ ही फिल्म के लिए अब आगे की राह इतनी आसान नहीं है। रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म जीरो को जबरदस्त टक्कर देने के लिए तैयार है। इसके अलावा फिल्म की कमाई पर साउथ की फिल्म KGF की सक्सेस का भी नकारात्मक असर पड़ा है।
KGF को देशभर से दर्शकों का प्यार मिला है। फिल्म की कुल कमाई धीरे-धीरे 150 करोड़ की तरफ बढ़ रही है। इसके अलावा हिंदी दर्शकों के लिए भी ये फिल्म रोचक साबित हुई है। फिल्म के हिंदी कलेक्शन ने 7 दिनों के भीतर 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। बुधवार को फिल्म ने 2.60 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद गुरुवार को फिल्म 2.40 करोड़ कमा चुकी है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 21.45 का हो चुका है।
रणवीर के काम की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म में कई बड़े सितारों की झलक भी दिखी है। जाहिर सी बात है कि स्टार पावर बॉक्स ऑफिस पर रणवीर, सारा अली खान की फिल्म के लिए USP है। वैसे ये पूरी तरह से रणवीर की फिल्म है। एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने कहा भी था कि सिम्बा में रणवीर के अलावा कोई दूसरा हीरो काम नहीं कर सकता था। उधर, रणवीर ने भी कहा था, “यह फिल्म मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है। सिंबा में काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा।
बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबित फिल्म को शुक्रवार को मोर्निंग शोज में करीब 40% दर्शक मिले थे। पॉजिटिव रिव्यूज मिलने के बाद शाम और रात के शोज में फिल्म को लगभग 60% दर्शक मिले। 4020 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने पहले ही दिन शानदार रिस्पांस दिया है। क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छी रेटिंग दी है। यह फिल्म रणवीर सिंह के करियर में अब तक कि सबसे शानदार फिल्म मानी जा रही हैं। क्योंकि इस फिल्म में रणवीर सिंह एक अलग ही किरदार में दिखाई दें रहे हैं।
आपको बता दें कि मार्स बाॅक्स ऑफिस के ट्वीट के अनुसार इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 25.75 करोड़ कि जबरदस्त कमाई की हैं। इस फिल्म कि शानदार सफलता को देखते हुए ऐसा बताया जा रहा है कि ये फिल्म अपने पहले वीकेंड में 80 करोड़ कि कमाई आसानी से कर सकती हैं। बहरहाल अब ऐसे में ये ही कहा जा सकता है कि ‘ज़ीरों’ की हांपती हुई चाल पर ‘सिंबा’ ने काफी हद तक लगाम लगा दी है। रणवीर सिंह के फैंन लाइक और शेयर करें।