अपराधियों के आगे कमज़ोर ‘दून पुलिस’
देहरादून। दून पुलिस के जवान कितने मुश्तैद और कितने ताकतवर हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोई भी छोटा सा अपराधी दून पुलिस को गच्चा देने में कामयाब हो जाता है। यूं तो ‘दून पुलिस’ की ऐसी बहादुरी के कई किस्से हैं मगर एक ताजा उदाहरण हाल ही में सामने आया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड की राजधानी पुलिस के दो जवान उस वक्त मुश्किल में आ गए। जब उन्होंने शराब पीकर सड़क पर घूम रहे दो युवकों को टोक दिया। दोनों युवकों ने पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीन ली और हवा में फायर करते हुए उन पर हमला बोल दिया।
बीती देर रात देहरादून के प्रेमनगर थाने के चीता टीम के सिपाही नवीन व होमगार्ड संत बहादुर रात गश्त पर थे। तकरीबन डेढ़ बजे प्रेमनगर पुलिया के पास उन्हें तीन युवक नशे की हालत में घूमते मिले। टोकने पर वह सिपाही से उलझ गए।
मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। इस बीच एक युवक ने सिपाही की पिस्टल छीन ली और हवाई फायर झोंक दिया। गोली चलने की आवाज सुन आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। यह देख युवक पिस्टल वहीं फेंक भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिपाही ने हवाई फायर करने के बाद पीछा कर तीन में से दो युवकों को पकड़ लिया। उनकी पहचान रवि पुत्र बलजीत व संजय पांडे पुत्र भरत पांडे निवासी प्रेमनगर के रूप में हुई। सीओ सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि दोनों युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया। एसएसपी डॉ.सदानंद दाते ने बताया कि मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।