राकेश रौशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देहरादून। शनिवार को कोतवाली डालनवाला में रुप नारायण सोनकर पुत्र मंगली प्रसाद सोनकर निवासी 12 कर्जन रोड देहरादून ने फिल्म निर्माता राकेश रोशन प्रोडूसर “कृष-3” के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या/87/16 धारा 63 कॉपीराइट एक्ट बनाम राकेश रोशन पंजीकृत कराया।
वादी का आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2010 में एक उपन्यास “सुअरदान” लिखा था जो नई दिल्ली से प्रकाशित हुआ था। उपन्यास एक साइंस फिक्शन है इस उपन्यास में मानव और जानवर के मेल से एक नया हार्डवेयर बनाया जाता है जिसका नाम मान्यवर है और वादी का आरोप है कि ठीक इसी प्रकार “कृष-3” में भी जानवर मानव और जानवर के मेल से बनाया जाता है। यह फिल्म वर्ष 2013 में रिलीज हुई थी।
इसके निर्माता राकेश रोशन है। राकेश रोशन ने बिना अनुमति के फिल्म कृष-3 बना ली। वादी के अनुसार उनके द्वारा निर्मित मान्यवर उपन्यास के अलावा घटनाएं उनकी पुस्तक “सुअरदान” से “कृष-3” मैं कॉपी कर ली गई है।
वादी का आरोप है कि राकेश रोशन द्वारा उनके उपन्यास “सुअरदान” से हूबहू कॉपी करके फिल्म बनाई है। वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की विवेचना प्रभारी निरीक्षक डालनवाला कर रहे हैं।