Breaking NewsNationalUttarakhand
आईएमए में दबोचा संदिग्ध व्यक्ति

देहरादून। राजधानी दून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) एक बेहद ही संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। आईएमए की पासिंग आउट परेड (पीओपी) से पहले खुफिया विभाग की स्पेशल ब्रांच ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने से आर्मी और सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कम्प मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति के पास से फर्जी आई कार्ड और सिडकुल स्थित मल्टी नेशनल कंपनी का आई कार्ड मिला है। वह नाम और पहचान बदलकर दून में रह रहा था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
आईएमए में शनिवार को पासिंग आउट परेड होनी है। इसको लेकर आजकल तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एकेडमी के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है। पूरे इलाके में खुफिया विभाग स्पेशल ब्रांच के जवान स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।