आसमानी आफत का कहर
देहरादून। उत्तराखण्ड में आसमानी आफत का कहर लगातार जारी है। ये आफत कम होने का नाम नहीं ले रही है। उत्तरकाशी में भूस्खलन से मलबे में चपेट में आने से एक पुजारी दब गया। वहीं, पौड़ी जनपद में आसमान बिजली गिरने से 13 लोग बेहोश हो गए। हरिद्वार जनपद में आसमानी बिजली से तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। हालांकि दूसरी ओर मौसम विभाग ने प्रदेश में अब हल्की बारिश की आशंका जताई है, बावजूद इसके देहरादून में आज दोपहर अचानक बादल उमड़ आये और दूनघाटी में खूब जमकर बरसे।
तेज बारिश के साथ आसमान में गरज के साथ बिजली भी कड़की। तेज बारिश और आसमानी बिजली के गरजने के कारण कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति भी काफी देर तक बाधित रही। वहीं बारिश थोड़ी देर के लिए थमने पर सड़कों पर निकले वाहनों की लम्बी कतारें लग गई जिससे शहर के सभी रास्ते जाम हो गये और वाहन रेंगते व जाम में फंसे हुए नजर आये। सड़कों पर भरे बारिश के पानी की वजह कई जगहों पर वाहन पानी में फंसे दिखायी दिये। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के स्थानीय पुलिस के सभी प्रयास विफल नजर आये।
इससे इतर आसमानी आफत कईं जगह कहर बनकर भी टूटी है। जनपद पौड़ी में बीती शाम करीब सात बजे विकास खंड थलीसैंण में ग्राम पंचायत चोपड़ा के खड़खिल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक पुरुष, सात महिलाएं व पांच बच्चे बेहोश हो गए। बेहोश हुए लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां आकस्मिक विभाग में रुबी देवी, प्रमिला देवी, फागुनी देवी, मीना देवी उर्मिला देवी, कलावती देवी व बलवीर सिंह का परीक्षण किया गया। जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. यूएस कंडवाल ने बताया कि बिजली गिरने से महिलाएं व एक पुरुष को सामान्य चोटें आई हुई है। इनमें सभी की स्थिति सामान्य है। अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने बताया कि खड़खिल गांव में बिजली गिरने से लोग बेहोश हो गए थे, लेकिन अब सभी खतरे से बाहर हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले विकास खंड पाबौ के मखरोला में बादल फटने से एक ही परिवार के सात सदस्यों व मरोड़ा में एक महिला की मौत हो चुकी है। उधर, हरिद्वार जनपद के रुड़की के कलियर इलाके के झुग्गी बस्ती में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से तीन लोग झुलस गए। हल्द्वानी के किदवई नगर दोलक बस्ती वार्ड 22 के शाहिद (22 वर्ष), असर अली (17 वर्ष) व जमेशद (30 वर्ष) मकबरा इलाके में झोपडी ड़ालकर लंबे समय से रह रहे थे। सभी का कलियर के एक निजी चिकित्सक के यहां उपचार दिलाया गया है। सूचना प्रशासन को भी दी गई है।
वहीं राजधानी देहरादून के ऋषिकेश थाना क्षेत्र में करंट लगने से झुलसे ऊर्जा निगम के संविदा कर्मी कि जॉली ग्रांट हॉस्पिटल में मौत हो गई। बीती शाम नगर पालिका के समीप ट्रांसफार्मर में काम कर रहे लाइनमैन सुभाष सहाय (34 वर्ष) उस वक्त झुलस गया था, जब किसी ने शट डाउन ऑन कर दिया। सुभाष को राजकीय चिकित्सालय से जॉली ग्रांट रेफर किया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरादून भेजा गया। देर शाम तक दूनघाटी में आसमानी बारिश का बरसना जारी था।