उत्तराखण्ड में बारिश ने मचाया कोहराम
देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों बारिश ने जबरदस्त कोहराम मचाया हुआ है। राज्य में बीते कुछ दिनों से हो रही बरसात के कारण स्थानीय निवासियों का जीना मुहाल हो चुका है। बीती रात से इस बरसात ने अपना रौद्र रूप धारण किया हुआ है। शुक्रवार देररात से ही लगातार हो रही बरसात की वजह से जहां राजधानी दून की सड़के पानी से लबालब भरी हुई नजर आ रही हैं तो वहीं पहाड़ों से मैदानों की ओर बहने वाले नदी, नाले व गदेरे भी अपने उफान पर हैं।इस भारी बरसात का सबसे बुरा असर चारधाम यात्रा पर पड़ा है। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते मार्ग अवरुद्ध होने से बदरीनाथ और केदारनाथ यात्रा रोक दी गई। चमोली में भारी बारिश के चलते लामबगड़ में शुक्रवार देर शाम बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे सुबह खुला लेकिन भारी बारिश के चलते प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने के निर्देश दिए हैं।
उधर बारिश से पाताल गंगा और पागलनाला में सड़क पर मलबा आ गया। बीआरओ की टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है। चोपता मार्ग के बाधित होने के चलते तीर्थयात्रियों को रुद्रप्रयाग से होकर जाने की सलाह दी गई है। भारी बारिश के चलते चमोली में अलकनंदा, नंदाकिनी और पिंडर नदियां खतरे के निशान के पास पहुंच गईं हैं। इसके साथ ही गाड-गदेरे उफान पर हैं। उधर रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक लगातार बारिश जारी है। दोपहर बाद लिनचोली में आवाजाही ठप होने पर प्रशासन ने केदारनाथ धाम की यात्रा रोक दी है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर लोगों को अलर्ट रहने का संकेत दे दिया था। यदि मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो रविवार को भी बारिश के आसार थमते नजर नहीं आयेंगे और दिनभर ऐसे ही झमाझम बरसात होती रहेगी। लगातार हो रही बारिश के कारण देहरादून जनपद से होकर बहने वाली गंगा और यमुना समेत कई बरसाती नदियां व नाले अपने उफान पर बह रहे हैं जिस वजह से राज्य के मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होते नजर आ रहे हैं। बहरहाल प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने को मुश्तैद होने का दावा कर रहा है।