Breaking NewsUttarakhand
कार में आग लगने से हड़कम्प

देहरादून। नगर के क्लेमेंनटाउन थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह आशारोडी चेक पोस्ट के पास एक कार में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। फायर सर्विस की गाड़ी ने मौके पर पंहुचकर आग पर काबू पाया।
प्राप्त समाचार के अनुसार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर आशारोडी चेक पोस्ट के पास मंगलवार को सुबह कार संख्या एच.पी. 51 ए.जी. 0028 में अचानक आग लग गई। इस घटना से वहाँ हड़कम्प मच गया। इस वजह से काफी देर तक यातायात भी प्रभावित रहा।
आग लगने का कारण कार में सॉट सर्किट बताया जा रहा है। कार में तीन लोग सवार थे जो सुरक्षित हैं। कार चालक का नाम मो. शोयब पुत्र मो. नबी निवासी जी.डी. कालोनी मयूर विहार, दिल्ली बताया जा रहा है। कार सवार देहरादून से दिल्ली जा रहे थे। फायर सर्विस की गाड़ी ने मौके पर पंहुचकर आग पर काबू पाया।