चमोली-लासी मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन खाई में गिरा

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली-लासी मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन दुर्घटना में चालक समेत आठ शिक्षकों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हैं। घायलों में भी दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से देहरादून भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चमोली-लासी सड़क पर लासी से आ रहा वाहन संख्या यूए 07एम-1311 अन्नागोली गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह वाहन सड़क से 50 मीटर नीचे लुढ़ककर दूसरी सड़क पर जा गिरा। यहां से भी वाहन पलटा और तीसरी सड़क पर गिरकर रुक गया।
बताया जा रहा है कि यह वाहन हमेशा अध्यापकों को स्कूल तक पहुंचाने व स्कूल से घर वापस लाने के लिए अध्यापकों के द्वारा स्वयं के लिए अनुबंधित किया हुआ था जो कि आज चमोली कस्बे के ऊपर लासी मोटर मार्ग पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। वाहन में सवार सभी अध्यापक अध्यापिकाएं बताए जा रहे हैं ।
गौरतलब है कि आज से ही गर्मियों की छुट्टियों के लिए स्कूल बंद हुए हैं और इसी मौके पर इस हृदय विदारक घटना ने परिजनों सहित क्षेत्र वासियों को झकजोर दिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में माहौल ग़मगीन हो गया है। स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की, कि गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को एयर एम्बुलेंस से तत्काल देहरादून पहुंचाया जाय ताकि उनका सही उपचार हो सके। जिसके बाद घायलों को हैलिकाॅप्टर के द्वारा देहरादून भेजा गया।