चोरों ने एटीएम को बनाया निशाना
देहरादून। राजधानी देहरादून में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। स्थानीय पुलिस की मुश्तैदी के बावजूद जनपद में आये दिन चोरी की वारदातें घटित हो रही हैं। ऐसी ही एक ताजा घटना में चोरों ने एक बैंक के एटीएम पर सेंधमारी कर उसे निशाना बनाया।
प्राप्त समाचार के अनुसार विकासनगर कोतवाली अंतर्गत जीवनगढ़ चौक पर मंगलवार की रात बदमाशों ने इंडिया वन बैंक के एटीएम को तोड़कर कैश निकालने की कोशिश की, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। बुधवार सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डाकपत्थर पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल की। पुलिस ने बैंक प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने को कहा है।
जीवनगढ़ चौक पर मंगलवार की रात बदमाशों ने एटीएम तोड़कर कैश निकालने की कोशिश की। बदमाशों ने ईंट से एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज डाकपत्थर प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। चौकी इंचार्ज के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में किसी नशेड़ी की ओर से एटीएम तोड़ने का प्रयास लग रहा है। बैंक प्रशासन को एटीएम की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने को कहा गया है।