छोटे पर्दे पर धूम मचा रही हैं दून की शिवांगी
देहरादून। सिनेमा जगत में देवभूमि उत्तराखण्ड के कई कलाकार अपनी पहचान बना चुके हैं, इनमें कुछ फिल्मों में तो कुछ टीवी के छोटे परदे पर नजर आ रहे हैं। इन्हीं नामों में से एक नाम है शिवांगी जोशी का जो इन दिनों स्टार प्लस के धारावाहिक “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में नायरा की भूमिका में नजर आ रही हैं। टीवी कलाकार शिवांगी जोशी मूल रूप से देहरादून की रहने वाली हैं और उन्होंने अपना ज्यादातर समय देहरादून में ही बिताया है। हाल ही में उन्होंने इस शो की शूटिंग उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में की थी।
उन्होंने अपने एक बयान में कहा भी है, “ऋषिकेश मेरे लिए घर जैसा है, क्योंकि मैं उसी जगह से हूं। इतने सालों से सफलतापूर्वक चल रहे शो का हिस्सा होना बेहद मजेदार है। मैंने अपने बचपन का ज्यादातर समय देहरादून और ऋषिकेश में रोमांचक खेलों का मजा उठाते हुए बिताया था। कथक नृत्य में महारथ रखने वाली शिवांगी कई शहरों में शो किया करती थीं। इसी दौरान उन्हें मुम्बई में प्रस्तुति देने का मौका मिला। उनकी परफारमेंस से प्रभावित होकर कार्यक्रम के चीफ गेस्ट ने उनके माता पिता से उन्हें एक्टिंग के क्षेत्र में अवसर तलाशने की सलाह दी।
दरअसल शिवांगी को भी बचपन से ही एक्टिंग का शौंक था जिसके चलते अप्रेल 2013 में वे अभिनय की दुनिया में भविष्य तलाशने मुम्बई आ गईं। अपनी मम्मी के साथ जाकर उन्होंने कई प्रोडक्शन हाउस में ऑडिशन दिये जिसके बाद उन्हें टीवी के लिए एक विज्ञापन में काम मिला। उनके काम से प्रभावित होकर उन्हें कई प्रोडक्शन हाउस से अभिनय के लिए फोन आने लगे जिसके बाद उन्हें ‘बेगूसराय’ नामक टीवी धारावाहिक में काम करने का मौका मिला। इस शो से उनकी पहचान बनी और आगे चलकर स्टारप्लस के धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हिस्सा बनने का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ।
इन दिनों शिवांगी का नाम उनके सहकलाकर मोहसिन खान के साथ भी जोड़ा जा रहा है किन्तु इस पर अपनी सफाई पेश करते हुए शिवांगी कहती हैं कि मोहसिन सिर्फ मेरे सह कलाकार ही हैं उससे ज्यादा कुछ नहीं। अभी मुझे अपने कैरियर पर फोकस करना है और बहुत आगे जाना है। बहरहाल उनके टीवी की दुनिया में धूम मचाने को लेकर उनके उनके दोस्त और देहरादून निवासी काफी खुश हैं। वे शिवांगी को और आगे बढ़ता देखना चाहते हैं।