Breaking NewsUttarakhand

थम नहीं रहा डेंगू का कहर

देहरादून। उत्तराखंड में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य सरकार और प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद डेंगू के मरीज बढ़ते ही जा रहे है।
राज्य में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 800 के पार होने वाला है। गुरुवार को 20 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसके साथ ही अब राजधानी में डेंगू पीडि़तों की संख्या 729 पहुंच गई है, जबकि प्रदेश में डेंगू पीड़ितों की संख्या 776 जा पहुंची है। गुरुवार को आई एलाइजा रिपोर्ट में एक मरीज मद्रासी कॉलोनी, एक कुम्हार मंडी, दो सिंगल मंडी, तीन रेसकोर्स, तीन रीठा मंडी और दस ओपीडी में आए मरीज शामिल हैं। वर्तमान में डेंगू ही नहीं, वायरल से भी आम लोगों में दहशत है।

विभिन्न इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। सरकार से लेकर स्वास्थ्य महकमा तक डेंगू की रोकथाम के दावे कर रहा है। लेकिन, दिन-ब-दिन बढ़ता डेंगू मरीजों का आंकड़ा दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। इसके चलते राजधानी में डेंगू के डंक से बेहाल मरीजों से सरकारी और निजी अस्पतालों के वार्ड फुल हैं।

दून मेडिकल कॉलेज के एसएस डॉ केके टम्टा ने बताया कि डेंगू और वायरल दोनों ही बीमारियों ने लोगों में दहशत फैलाई हुई है। अस्पताल ने अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है। सभी मरीजों को इलाज दिया जा रहा है।

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि देहरादून, हरिद्वार, चंपावत, ऊधमसिंहगर के जिलाधिकारियों को डेंगू की रोकथाम के लिए जल संबंधित विभागों की लगातार बैठक व प्रगति पूछकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा समय-समय पर अनुश्रवण को भी कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button