नशे की तस्करी करते दबोचा
देहरादून। राजधानी दून और उसके आसपास बढ़ती नशे की तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्रों में नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन “नयी जिंदगी” चलाया जा रहा है। पुलिस को विगत कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में सहारनपुर की ओर से चरस लाकर नशे का कारोबार किया जा रहा है।
एएसपी देहरादून और थानाध्यक्ष थाना सहसपुर के निर्देशानुसार एक पुलिस टीम गठित कर लखनवाला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान हरबर्टपुर की तरफ से एक बाइक सवार व्यक्ति, जिसने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था, को रुकने का इशारा किया तो वापस मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगा, जिसको पीछा कर पकड़ा गया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध चरस व स्मैक बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तथा थाना सहसपुर में मुकदमा अपराध संख्या 125/16 धारा 8/20/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया।
अभियुक्त का नाम:- कुर्बान पुत्र असगर निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर।
बरामद माल:- 510 ग्राम चरस एवं 7 ग्राम स्मैक
पुलिस टीम के सदस्य:- ए0एस0पी0/थानाध्यक्ष श्री मंजूनाथ टी0सी0, उ0नि0 श्री सुनील पवार चौकी प्रभारी सभावाला, उ0नि0 श्री अरविंद डंगवाल एल0आई0यू0, एचसीपी नौशाद अंसारी, कॉन्स्टेबल शादाब एल0आई0यू0, कांस्टेबल शहजाद अंसारी व कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे।