नशे के तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
देहरादून। राजधानी पुलिस द्वारा नशे की तस्करी करते हुए तीन युवकों को रंगे हाथों दबोचा गया। प्राप्त समाचार के अनुसार थाना क्लेमनटाउन पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कारवाही करते हुए तीन अभियुक्तगण अविरल शरण वर्मा पुत्र आदर्श कुमार वर्मा निवासी 78 डी रेस कोर्स थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 20 वर्ष, भानु यादव पुत्र योगेश यादव निवासी लाजवंती गार्डन थाना मायापुरी नई दिल्ली उम्र 22 वर्ष एवं एकांश कौशिक पुत्र स्व0 राज कुमार निवासी सी 23 खजान बस्ती थाना मायापुरी नई दिल्ली उम्र 23 वर्ष, को नशीली वस्तु के साथ पकड़ा गया।
आरोपियों को आशारोड़ी चेक पोस्ट पर जनपद में नारकोटिक्स की प्रशिक्षण प्राप्त डॉग (जेनी) की मदद से मय कार स्विफ्ट DL9CAL 2283 सहित 24 ग्राम स्मेक (मॉर्फिन) एवं इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया एवं कार को अवैध नशा परिवहन करने में प्रयोग करने एवं मोटर व्हीकल एक्ट में सीज किया गया।
अभियुक्तों से बरामद स्मेक (मॉर्फिन) की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹ 1 लाख बतायी जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि अभियुक्त भानु यादव पूर्व में देहरादून के एक संस्थान में पढ़ता था उसी दौरान उसकी मुलाकात अविरल वर्मा से हुई और एकांश कौशिक अभियुक्त भानु यादव का पडोसी हे तीनो नशे के आदि है।
आरोपियों ने बताया कि दिल्ली में रघुवीर नगर पार्क में नशा तस्कर बहुत कम दाम में स्मेक बेचते हैं जो देहरादून में चार गुना कीमत में बिकती है इसलिए पैसों के लालच में एवं अपने नशे की लत और महंगे शौक पूरे करने के लिए उक्त नशे की खेप दिल्ली से लाकर देहरादून में बेचते हैं ।
अभियुक्तों द्वारा पुलिस को बताये गये अन्य नशा तस्करों के सम्बन्ध में भी जानकारी एकत्रित कर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा।अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जुटायी जा रही है।