Breaking NewsEntertainment

साल 1967 में दारा सिंह ने की थी ‘चांद पर चढ़ाई’, पढ़ें ये दिलचस्प खबर

मुंबई। इसरो ने 22 जुलाई को चंद्रयान-2 का सफल प्रक्षेपण कर दिया है। चांद पर जाने और उस पर जीवन की मौजूदगी की कहानियों से बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा। 1967 में कावेरी प्रोडक्शन ने एक फिल्म बनाई थी ‘चांद पर चढ़ाई’। फिल्म में दारा सिंह लीड रोल में थे और चांद की धरती पर उतरे थे। फिल्म का डायरेक्शन टीपी सुंदरम ने किया था। इसे हिन्दी सिनेमा की पहली साइंस फिक्शन फिल्म माना जाता है।

20190723_105111

फिल्म की कहानी, नाम की तरह ही दिलचस्प थी। दारा सिंह यानी अंतरिक्ष यात्री कैप्टन आनंद और उनका सहयोगी भागू, चांद पर जाता है। चांद की धरती पर कदम रखते ही इन दोनों को दूसरे ग्रहों से आए कई तरह के मॉन्सटर और योद्धाओं से दो-चार होना पड़ता है। फिल्म में हेलन, अनवर हुसैन, पद्मा खन्ना, भगवान दादा और सीरत्ना ने भी काम किया था।

20190723_105132

चांद पर चढ़ाई या ट्रिप टू मून भारतीय सिनेमा की शुरुआती साइंस फिक्शन फिल्मों में से एक थी। फिल्म के स्पेस शिप और स्पेससूट देखकर ईड वुड के फैन्स चकित हो सकते हैं। ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म चांद पर चढ़ाई में रॉकेट लॉन्चिंग के दृश्य भी दिखाए गए थे। इस फिल्म का म्यूजिक ऊषा खन्ना ने तैयार किया था। जिसमें ज्यादातर गाने लता मंगेशकर ने गाए थे। अन्य सिंगर्स में मो. रफी, सुमन कल्याणपुर, कमल बारोट, आशा भोंसले भी शामिल थे।

20190723_105020

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button