Breaking NewsUttarakhand

पहाड़ी दरकने से रास्ता हुआ जाम

देहरादून। देहरादून जनपद के चकराता क्षेत्र में बसे जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी-चकराता रोड पर शंभू चौकी के पास भूस्खलन के चलते भारी मात्रा में मलबा आने पर यातायात अवरूद्ध हो गया।

यातायात ठप होने के कारण सौ से ज्यादा गांवों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस मार्ग पर यातायात ठप होने से किसानों की नगदी फसलें मंडी नहीं पहुंच पाई। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। नौकरीपेशा लोग भी समय पर डयूटी नहीं पहुंच पाए।

Advertisements
Ad 13

कालसी चकराता रोड पर जजरेड, ककाड़ी खडड, शंभू चौकी व चापनू ऐसे प्वाइंट हैं, जहां पर भूस्खलन के चलते आए दिन सड़क बंद रहती है। जजरेड के पास मलबा आने की समस्या नासूर बन चुकी है। आज शंभू चौकी के पास भूस्खलन से मलबा सड़क पर आ गया। इस कारण यातायात पूरी तरह ठप्प रहा।

Related Articles

Back to top button