Breaking NewsUttarakhand

पुलिस के हत्थे चढे बैंक के लुटेरे

देहरादून। हाल ही में राजधानी दून के विकासनगर क्षेत्र में हुई बैंक के कैश की लूट की गुत्थी को सुलझाने का पुलिस ने दावा किया है।
गौरतलब है कि दिनांक 27.5.16 को विकासनगर कोतवाली पर कण्ट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई कि 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा पीएनबी नौगांव शाखा के बैंक मैनेजर द्वारा 18 लाख रू लेकर देहरादून की मुख्य शाखा में जमा कराने हेतु जा रहा था तो यमूना पुल के पास से एक सेन्ट्रो गाडी ने उनकी गाडी को ओवरटेक करते हुये रोक लिया व तुरंत पिस्तोल की नोक पर ड्राईवर विशाल को नीचे उतारकर गाडी अपने कब्जे में ले ली व बैंक मैनेजर वेदप्रकाश शर्मा व विशाल को उन्हीं की गाडी में बंधक बनाकर मारपीट कर उनके हाथ पैर बांध कर व मुंह ढक दिया । गाडी को स्वंय चलाते हुये विकासनगर की ओर चलने लगे बदमाशों की एक अन्य सेन्ट्रो कार उन्हें पीछे से कवर करते हुये चल रही थी।

रास्ते में ही एक बदमाश ने बंधक के विरोध करने पर उन पर फायर झांका जिसमें वो बाल बाल बच गये और गोली गाडी को भेदते हुये बाहर निकल गई। करीब डेढ घंटा गाडी चलाने के बाद ढकरानी कोर्ट विकासनगर के पास सुनसान सडक पर बदमाशों द्वारा गाडी रोककर इनकी गाडी में रखा बैग जिसमें बैंक का 18 लाख रू कैश था लूट कर भाग गये। इस सूचना पर जनपद में कण्ट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई व सभी चैक पोस्टों पर चैकिंग प्रारम्भ की गई। मौके पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी विकासनगर, एएसपी/थानाध्यक्ष सहसपुर, कोतवाली विकासनगर पुलिस, एसओजी देहरादून, एसओजी टिहरी, फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची।

उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना विकासनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया जिसके अनावरण के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल द्वारा दोनो जनपदों की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसमें टीमों द्वारा देहरादून के निकटवर्ती जनपदों/अर्न्तराजीय जनपदों में जाकर पुराने अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी की गई व अभियुक्तों का स्कैच बनवाया गया तथा सीसीटीवी फुटेजों को चैक किया गया। एक टीम द्वारा बैक मैनेजर वेदप्रकाश शर्मा व दफतरी/चालक विशाल से गहन पुछताछ की गई तो विशाल द्वारा बार-बार अपने बयानों को बदले जाने पर व उस पर शक होने पर कडाई से पुछताछ करने पर घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुये घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के बारे में जानकारी दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी विकासनगर के नेतृत्व में थाना विकासनगर पुलिस, एसओजी देहरादून व एसओजी टिहरी की टीमों द्वारा अभियुक्तों के घरों पर व संभावित स्थानों पर दबिश दी गई जो कि घरों पर फरार पाये गये । पतारसी सुरागरसी के क्रम में आज दिनांक 30.5.16 को मुखबिर की सूचना पर धर्मावाला चौक के पास से एक वर्ना कार यूके 08 एच 7227 में दो अभियुक्तों को गिरफतार किया गया जिनमें से एक अभियुक्त मंजेश के पास से रू 04.50 लाख व एक तमन्चा 315 बोर मय 04 जिंदा कारतूस तथा दूसरे अभियुक्त के पास से रू 4.50 लाख एक देशी पिस्टल मय 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। एक लाख रूपया अभियुक्तों द्वारा अपने साथियों के क्लेमनटाउन स्थित कमरे से बरामद कराये गये। अभियुक्तों द्वारा पुछताछ में नवनीत ने बताया कि विशाल और में बचपन के दोस्त है तथा एक ही गांव के है मुझे यह जानकारी थी कि विशाल पीएनबी बैक में कार्यरत है एक बार वाटसअप पर नोटो की गडिडयों के साथ में विशाल की फोटो देखी थी तब से मुझे भी पैसों का लालच था व मैने इस सम्बन्ध में विशाल से कैश लूटने की योजना के बारे में बात की तो विशाल भी इस कार्य के लिये तैयार हो गया।

इस घटना को अंजाम देने के लिये नवनीत ने मंजेश कुमार की विशाल से दो माह पहले छुटमलपुर में मुलाकात कराई थी जहां पर ये तय हुआ कि बाकी के लोगों व असलाह तथा गाडी की व्यवस्था मंजेश करेगा तथा रास्ते तथा बैक की रैकी का कार्य नवनीत द्वारा किया जायेगा । इस कार्य हेतु नवनीत करीब डेढ माह पहले नौगांव बैक में विशाल से मिला व वहीं पर एक रात इसके कमरे पर रूका था विशाल ने नवनीत को बताया था कि पैसा अक्सर शुक्रवार के दिन जाता है। तब से ये लोग पैसा इकटठा होने व मौके का इंतजार करने लगे। विशाल को जानकारी थी कि इस शुक्रवार को पैसा जमा होने के लिये नौगांव से देहरादून जाना है तो उक्त काम के लिये विशाल सोमवार को अपनी सेन्ट्रो गाडी नौगांव ले गया तथा मैनेजर को अपनी गाडी में पैसा लाने के लिये तैयार कर लिया। चूंकि पैसा शुक्रवार को जाना था इसलिये विशाल ने बृहस्पतिवार की शाम को ही नवनीत को फोन द्वारा पैसा जमा कराने की बात व अपनी गाडी का नंम्बर तथा योजना के बारे में विस्तार से बता दिया था।

नाम पता अभियुक्तः-
1- मंजेश कुमार पुत्र स्व सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम गांजा माजरा खेडी सिकोहपुर थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार, उम्र 32 वर्ष, खनन की ठेकेदारी।
2- नवनीत कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम थापुल इस्माइलपुर थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपुर उ0प्र0, उम्र 29 वर्ष, आर0ओ प्यूरोफाई मैक्नीक।
3- विशाल सिंह पुत्र कुशलपाल सिंह निवासी ग्राम थापुल रोड बिहारीगढ जनपद सहारनपुर उम्र 28 वर्ष, पीएनबी नौगांव में दफतरी/चपरासी।

बरामदगीः-
1- लूटा गया 10 लाख रूपये
2- देशी पिस्टल एक 32 बोर, मय दो जिंदा कारतूस
3- एक तमंचा 315 बोर, मय कारतूस 4
4- घटना में प्रयुक्त वर्ना कार नं0 यूए08एच-7227

अपराधिक इतिहास अभियुक्त मंजेश कुमार उपरोक्तः-
थाना जगाधारी, थाना करनाल, थाना अम्बाला जनपद यमुनानगर हरियाण में 10 अभियोग पंजीकृत है तथा थाना डालनवाला में वर्ष 2002 में लूट व आर्म्स एक्ट के 02 अभियोग पंजीकृत है। वर्ष 2008 में यमुना नगर से पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था। अभियुक्त अत्यंत शाति किस्म का अन्ज राज्यों व जनपदों से अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुरूस्कार की घोषणाः-
1.पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र द्वारा रू 5000
2.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा रू 2500

पुलिस टीमः-
मोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी विकासनगर
मंजूनाथ टी0सी0, एएसपी/थानाध्यक्ष सहसपुर
एसओजी देहरादून टीमः-
मुकेश त्यागी, प्रभारी
अशोक राठौड, उ0निरी
हे0का0 राजकुमार, कां0प्रमोद, कां0आशीष, कां0ललित, कां0विपिन, कां0राजीव, कां0अरूण, कां0गम्भीर
एसओजी टिहरी गढवालः-
अबुल कलाम, प्रभारी लम्बगांव
विनोद राणा, प्रभारी एसओजी टिहरी गढवाल
हे0कां0 योगेन्द्र चौहान
कां0अजयवीर, कां0मनीष रावत, कां0नीरज, कां0दीपक, कां0संदीप, कां0उबेदउल्ला
थाना विकासनगरः-
अरविन्द कुमार वरिष्ठ उप-निरीक्षक, उ0नि0 धर्मेन्द्र रौतेला, प्रताप सिंह, उ0निरी राजेन्द्र, उ0निरी कां0हरीश, कां0देवेन्द्र, कां0आशीष का0 इमरान, का0 सुधीर केसला, का0 शहजाद, का0सुशील
का0 गौरव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button