फेसबुक पर दुष्प्रचार करना पड़ा महंगा
देहरादून। एक व्यक्ति को सोशल नेटवरकिंग साइट फेसबुक पर दुष्प्रचार करने के कारण जेल की हवा खानी पड गई। मामला ऋषिकेश थाना क्षेत्र का है। प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार को ऋषिकेश पुलिस द्वारा राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले लांछन लगाने तथा सोशल साइट का दुष्प्रचार के लिए प्रयोग करने के आरोप में जगजीत सिंह उर्फ जग्गा पुत्र हरविंदर सिंह निवासी 130/2 तिलक रोड, ऋषिकेश देहरादून को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह गोसाई द्वारा बताया कि जगजीत सिंह उपरोक्त की गतिविधि संधिक्त थी। इसके द्वारा वर्ष 2015 में जरनैल सिंह भिंडरवाले के जन्मदिवस पर ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत रेलवे रोड व तिलक रोड पर भिंडरवाले समर्थक बैनर लगाये गए तथा मैसेंजर ऑफ गॉड के पोस्टर फाड़े गए। जगजीत सिंह द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट में दिनांक 22/02/16 को एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें मोहम्मद अली जिन्ना एवं खालिस्तान समर्थक आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरवाला के चित्र वाला पोस्टर, जिसके साथ पाकिस्तान जिंदाबाद, खालिस्तान जिंदाबाद, लॉन्ग लिव इस्लामिक रिपब्लिक पाकिस्तान, लॉग लिव सिक्ख नेशन खालिस्तान का नारा अंकित किया गया है।
इसके अतिरिक्त भी जगजीत सिंह की खालिस्थान के समर्थन में काफी गतिविधि पाई गई। जगजीत सिंह द्वारा यह कार्य देश की ख्याति को क्षति पहुंचाने के लिए किया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक, स्थानीय अभिसूचना इकाई देहरादून द्वारा जाँच की गई तथा जांचोपरांत थाना ऋषिकेश पर मुकदमा अपराध संख्या 513/16, धारा 153 बी/ 505 भारतीय दंड विधान व 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त जगजीत सिंह उपरोक्त को पूर्व में भी दिनांक 15/06/16 को थाना सिटी खन्ना पंजाब पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 258/15 धारा 302/ 34 भा0 द0 वि0 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।