बहुमत परीक्षण हुआ पूरा, मतदान के आंकड़े सीलबंद
देहरादून। बीते लगभग दो माह के राजनीतिक उठापटक के बाद आज उत्तराखण्ड की विधानसभा में सरकार बनाने को लेकर शक्ति परीक्षण हुआ।उत्तराखंड विधानसभा में दोपहर 12 बजे बहुमत परीक्षण पूरा हो गया। सबसे पहले बीजेपी के विधायक विधानसभा से बाहर आए। इसके बाद कांग्रेस के विधायक की विधानसभा के बाहर आ गए। बहुमत परीक्षण के बाद मतदान के आंकड़े सीलबंद लिफाफे में सुप्रीमकोर्ट भेजे जायेंगे। बहुमत परीक्षण के बाद विधानसभा से बाहर आए बीजपी नेताओं के हावभाव ने ये जाहिर कर दिया की वह यह बाजी हार गए हैं। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बेहद खुशी के साथ विधानसभा से बाहर निकले और सुप्रीमकोर्ट का धन्यवाद किया।
सूत्रों के मुताबिक, हरीश रावत के पक्ष में 34 वोट पड़े और 28 वोट विपक्ष के पक्ष में पड़े हैं। इसके बाद अब हरीश रावत का पलड़ा भारी हो गया है। इससे पहले सुबह 11 बजे विधानसभा में बहुमत परीक्षण की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दाौरान दो घंटे तक राज्य से राष्ट्रपति शासन हटा रहा। उधर, मायावती ने कहा है कि बहुमत परीक्षण में बसपा के दोनों विधायक कांग्रेस का साथ देगी। बहुमत परीक्षण को देखते हुए बागी विधायकों के अलावा सारे विधायक विधानसभा पहुंचे। कांग्रेस विधायक रेखा आर्य बीजेपी विधायकों के साथ विधानसभा पहुंची। वहीं बीजेपी विधायक भीमलाल आर्य कांग्रेस विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे।
इससे पहले 10 बजे हुई बीजेपी के विधायकों की बैठक के बाद बहुमत परीक्षण के लिए भाजपा विधायक भी विधानसभा पहुंचे। बहुमत परीक्षण के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत विधानसभा पहुंच गए थे, इस दौरान उनके साथ मंत्री प्रीतम सिंह और दिनेश अग्रवाल भी मौजूद रहे। विधानसभा के लिए घर से निकलने से पहले हरीश रावत ने नारियल तोड़ा और सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी लिया था। विधानसभा स्पीकर भी विधानसभा पहुंचे थे। वहां पहुंच कर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। विधानसभा को जीरो जोन घोषित कर दिया गया था।
गौरतलब है कि कांग्रेस के विधायक पिछले कई दिनों से मसूरी के होटलों में थे और बहुमत परीक्षण के लिए आज ही देहरादून पहुंचे थे। फिलहाल जो दलीय स्थिति है, उसके अनुसार स्पीकर और नामित समेत कुल 62 सदस्य सदन में वोटिंग की।