बीएसएफ के काफिले पर हमला, तीन जवान शहीद
श्रीनगर। कश्मीर के बिजबेहारा में आतंकियों ने घात लगाकर बीएसएफ के काफिले को निशाना बनाया है। हथियारों से लैस आतंकियों ने बस में सवार जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें हेड कॉन्सटेबल समेत 3 जवान शहीद हो गए और 6 जख्मी हुए हैं। सीनियर अफसर ने बताया कि सिक्युरिटी फोर्सेस और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। उनकी धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकियों ने नेशनल हाईवे पर गौरीवन इलाके में काफिले को निशाना बनाया। बीएसएफ जवान पेट्रोलिंग कर जम्मू से श्रीनगर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि आतंकियों और जवानों के बीच 15 मिनट तक भारी फायरिंग हुई। आतंकी हमले के बाद होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी से बात कर हालात का जायजा लिया है। जख्मी जवानों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ली है।