बौखलाये पाकिस्तान ने की वेबसाइट ब्लॉक

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। भारत को बर्बाद करने व यहां अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान हर वो कोशिश करता रहता है जो उसके बस में हो। किन्तु इस बार भारत की तरफ से कुछ ऐसा कारनामा हुआ है जिससे पाकिस्तान पूरी तरह से हिल गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में उस समय बवाल हो गया जब एक भारतीय पत्रिका इंडिया टुडे ने पाक सेना प्रमुख राहिल शरीफ की थप्पड़ खाई तस्वीर छाप दी। इस तस्वीर से नाराज पाकिस्तान ने पत्रिका की वेबसाइट को ही ब्लॉक कर दिया। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, पाकिस्तान ने अपने सेना प्रमुख राहील शरीफ की एक कथित ‘अपमानजनक’ फोटो छापने को मुद्दा बनाकर ‘इंडिया टुडे’ की वेबसाइट को ‘ब्लॉक’ कर दिया।
कई भाषाओं में छपने वाली इस मैगजीन के अंग्रेजी भाषा के एक अंक में कवर पेज पर राहील की तस्वीर छापी गई थी। इस तस्वीर में उनके गाल पर उभरा थप्पड़ का निशान छपा हुआ दिखाया गया था। थप्पड़ के निशान के पास इंडिया गेट्स टफ भी लिखा हुआ है। पाकिस्तान में इंडिया टुडे की वेबसाइट के पेज खोलने पर यह लिखा हुआ मिला, ‘आप जिस साइट पर जाना चाह रहे हैं उसके कंटेंट को पाकिस्तान में देखे जाने पर रोक है। इस वेबसाइट पर नहीं पहुंचा जा सकता।’
इंटरनेट पर आपत्तिजनक चीजें ब्लॉक करने के लिए अधिकृत पाकिस्तान टेलीकम्युनीकेशंस ऑथरिटी (पीटीए) से इसकी पुष्टि के लिए संपर्क बकरीद की छुट्टियों को लेकर नहीं हो पाया। हालांकि, ऐसा लगता है कि पीटीए को संबद्ध प्राधिकारों ने पाकिस्तान में इंडिया टुडे वेबसाइट ब्लॉक करने का निर्देश दिया। इसके पहले लाहौर उच्च न्यायालय ने एक याचिकाकर्ता को यह विषय संघीय सरकार के समक्ष उठाने का निर्देश दिया था। इस महीने की शुरुआत में अदालत ने इस याचिका का निपटारा किया था जिसके जरिए संघीय सरकार को यह निर्देश देने की मांग की गई थी कि वह जनरल की अपमानजनक तस्वीर प्रकाशित करने को लेकर इंडिया टूडे वेबसाइट पर पाबंदी लगाए।