मुसीबत में डाल सकती है बिल्ली के साथ ली गई तस्वीर
नई दिल्ली। अगर आपका शौक पालतू जानवरों के साथ फोटो खिचवाने का है तो भूल के भी सऊदी अरब मत जाइएगा, क्योंकि ये शौक आपको मुसीबत में डाल सकता है। सऊदी अरब के एक क्लर्क ने लोगों का बिल्लियों के साथ फोटो खींचने को यह कह कर बैन कर दिया कि ऐसा करना पश्चिमी संस्कृति को बढ़ावा देता है। शेख सलेह बिन फवजान अल फजवान ने यह टिप्पणी एक टेलीविजन ब्रॉडकास्ट में की।
उन्होंने कहा कि बिल्ली, कुत्ते या दूसरे जानवरों के साथ फोटो खिंचवाना इस रुढ़िवादी इस्लामिक देश में स्वीकारा नहीं जाएगा। शेख के मुताबिक ये बैन लोगों को वेस्टर्न तौर-तरीकों को अपनाने से रोकेगा। शेख सलेह बिन फवजान अल फजवान सऊदी काउंसिल ऑफ सीनियर स्कॉलर्स के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि आजकल उन लोगों के बीच कुत्ते बिल्लियों के साथ फोटो खिंचवाने का चलन बढ़ता जा रहा है, जो विदेशियों जैसा बनना चाहते हैं।
इससे पहले राज्य में शतरंज ये कहते हुए बैन कर दिया था कि ये जुए को बढ़ावा देता है। बच्चों के पसंदीदा किरदार पॉकेमॉन को भी बैन कर दिया क्योंकि उनके मुताबिक उसपर बना हुआ स्टार चिन्ह दूसरे धर्म को बढ़ावा देता है। और तो और वहां पहले से मोबाइल फोन, महिला ड्राइवर और विपरीत लिंग वालों से बातचीत करना मना है।