Breaking NewsEntertainment
मेेरी सफलता का श्रेय रहमान को : नीति
मुम्बई। मेेरी सफलता का श्रेय रहमान को जाता है, ये कहना है बॉलीवुड की उभरती हुई गायिका नीति मोहन का। ‘इश्क वाला लव’ गीत से 2012 में बतौर गायिका बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने वाली नीति मोहन ने ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक एआर रहमान को अपनी कामयाबी का श्रेय देते हुए कहा कि रहमान ने उन्हें संगीत जगत में एक पहचान हासिल करने में काफी मदद की है।
गायिका को लगता है कि उन्हें बालीवुड में असल पहचान 2012 में शाहरूख खान अभिनीत फिल्म ‘जब तक है जान’ के गीत ‘जिया रे’ से मिली, जिसके संगीतकार ए आर रहमान थे। नीति ने कहा, ”मैंने ए आर रहमान के साथ ‘जिया रे’ गीत किया था जो कि मेरे सबसे प्रसिद्ध गीतों में से एक है। मुझे लोग ‘जिया रे’ की गायिका के तौर पर ही पहचानते हैं। उन्होंने मुझे एक पहचान दी और मैं इसके लिए उनकी दिल से शुक्रगुजार हूं।’’
उन्होंने कहा, ”मैंने 2007 में अमेरिका में होने वाले रहमान के एक कॉन्सर्ट के लिए ऑडिशन दिया था, जिसके लिए मेरा चयन भी हो गया था। मैं तभी से उनके कॉन्सर्ट का हिस्सा हूं और यह एक बेहद शानदार अनुभव रहा है।’’ नीति ने कहा कि रहमान के साथ काम करना एक सपना सच होने जैसा है और वह 49 वर्षीय संगीतकार को अपना मार्गदर्शक मानती है। उन्होंने कहा, ”मैं सच में उन्हें अपना मार्गदर्शक मानती हूं। उनसे मिलना और उनसे काफी कुछ सीखना एक सपना सच होने जैसा है। हमारे देश का हरेक गायक उनके साथ काम करना चाहता है क्योंकि उनका संगीत जगत में काफी नाम है।”