Breaking NewsNational

सिद्धू ने भाजपा को दिया करारा झटका

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी को बड़ा झटका देते हुए आज राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया जिसे सभापति हामिद अंसारी ने स्वीकर कर लिया। अब इसके बाद उनके आम आदमी पार्टी में जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। सिद्धू ने अपना इस्तीफा देने के बाद कहा कि उन्हें सही या गलत में से चुनाव करना था जोकि पंजाब के हित में हो। सिद्धू ने शाम को पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया अब उनके आम आदमी पार्टी में जाने की संभावना है।

गौरतलब है कि अगले साल के शुरू में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा ने उनको इस साल अप्रैल माह में राज्यसभा में मनोनीत किया था लेकिन पार्टी नेताओं के साथ कई मुद्दों पर मतभेद के चलते वह खुश नजर नहीं आ रहे थे। सूत्रों के मुताबिक सिद्धू ने खुद को पंजाब इकाई का अध्यक्ष बनाये जाने की मांग रखी थी साथ ही वह भाजपा के अकाली दल के साथ गठबंधन बरकरार रखे जाने से भी नाराज बताये जा रहे थे। पार्टी की ओर से उनको मनाने की कोशिशों के तहत ही उन्हें राज्यसभा में मनोनीत किया गया था। उनके मनोनयन की सिफारिश खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।

सूत्रों के मुताबिक सिद्धू जल्द ही चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का दामन थामेंगे और इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित रहेंगे। सिद्धू आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनाये जा सकते हैं। सिद्धू के राज्यसभा से इस्तीफा देने के तुरंत बाद आप के पंजाब मामलों के प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीट कर सिद्धू के कदम को साहसिक बताते हुए उसकी प्रशंसा की। दूसरी ओर, सिद्धू का भाजपा को छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वह वहाँ एक लोकप्रिय नेता हैं और तीन बार लगातार अमृतसर से लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। उनकी पत्नी अभी अमृतसर से ही विधायक हैं। बहरहाल सिद्धू के इस फैसले ने भाजपा को करारा झटका दिया है। इसका परिणाम भाजपा को पंजाब में विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button